facebookmetapixel
कैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशन

अब इ​क्विटी व हाइब्रिड पर नजर: MD और CEO, एडलवाइस म्युचुअल फंड

Edelweiss Mutual Fund की CEO&MD राधिका गुप्ता ने कहा कि कुछ मायनों में, कराधान में बदलाव हमारे लिए अच्छा साबित हुआ है

Last Updated- August 25, 2023 | 10:22 PM IST
Our focus will now be on equity and hybrid space: Edelweiss MF MD & CEO

अप्रैल में डेट फंडों के लिए कर ढांचे में बदलाव से एडलवाइस ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के लिए झटका लगने की आशंका बनी हुई थी, क्योंकि कंपनी की वित्त वर्ष 2023 के अंत तक डेट क्षेत्र, खासकर पैसिव सेगमेंट में मजबूत मौजूदगी थी। पैसिव डेट योजनाओं का उसकी एयूएम में 69 प्रतिशत योगदान रहा। हालांकि एडलवाइस म्युचुअल फंड की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी रा​धिका गुप्ता ने अभिषेक कुमार के साथ बातचीत में कहा कि कर बदलाव का फंड हाउस पर कुछ सकारात्मक असर भी पड़ा था। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:

डेट कराधान में बदलाव से आपकी व्यावसायिक योजनाएं किस तरह से प्रभावित हुई हैं?

पैसिव डेट हमारी प्राथमिक पेशकश कभी नहीं थी, ऐसा सिर्फ माना गया था। हम हमेशा से संपूर्ण आकार वाला परिसंप​त्ति प्रबंधक बनना चाहते हैं। यही वजह है कि हमने हाइब्रिड फंडों के लिए एक मजबूत टीम बनाई और ऐसा करने वाले हम पहले एएमसी थे। 2019 में, भारत बॉन्ड के तौर पर हमें नया अवसर मिला।

इस फंड ने हमारी इच्छाओं के मुकाबले तेजी से अपना दायरा बढ़ाया और इसकी एयूएम कुछ ही वर्षों में बढ़कर (31 जुलाई, 2023 तक) करीब 60,000 करोड़ रुपये हो गईं। फंड की शानदार लोकप्रियता की वजह से हमें पैसिव डेट एएमसी के तौर पर पहचान मिली, भले ही हमारी अन्य श्रे​णियों पर प्रभाव पड़ रहा था।

कुछ मायनों में, कराधान में बदलाव हमारे लिए अच्छा साबित हुआ है। लोग अब अन्य इ​क्विटी और हाइब्रिड योजनाओं में भी हमारे प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं।

कर बदलाव से डेट योजनाओं में प्रवाह कैसे प्रभावित हुआ?

इस बारे में बताना अभी जल्दबाजी है। मार्च में, ज्यादातर पूंजी प्रवाह पैसिव डेट योजनाओं में आया। इसकी वजह से, कुछ निवेशकों ने डेट में ज्यादा पैसा लगाया होगा। कुछ महीनों के बाद ही आंकड़ा सामने आने पर ही तस्वीर स्पष्ट होगी।

ऐसा नहीं है कि इन योजनाओं का आकर्षण समाप्त हो जाएगा, लेकिन इनमें कुछ सुस्ती जरूर आ सकती है। डेट एमएफ दीर्घाव​धि निवेश के लिहाज से अन्य के मुकाबले फायदेमंद विकल्प बना हुआ है।

क्या आप एमएफ पोर्टफोलियो में ऊंचे ऋण जो​खिम की आशंका देख रहे हैं?

हम म्युचुअल फंडों में ऋण जो​खिम लेने के पक्ष में नहीं हैं। साथ ही, विनियमन का तरीका और डेट फंड ढांचा हाल के वर्षों में बदला है, जिससे अब ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है। इन योजनाओं से कई चुनौतियां भी जुड़ी हुई हैं। डेट में ज्यादातर निवेशक बैंक साव​धि जमा के साथ आते हैं।

एडलवाइस एमएफ के लिए आगामी मध्याव​धि-दीर्घावधि योजनाएं क्या हैं?

हमारे पिछले 6 वर्ष आकार और पहचान बढ़ाने में समर्पित थे और हम अब वृद्धि से निवेश के अगले चरण में बढ़ रहे हैं। हम अपनी पेशकशों को मजबूत बनाने के लिए पूंजी लगाएंगे और राजस्व तथा मुनाफा बढ़ाने पर जोर देंगे। हमारा ध्यान इ​क्विटी और हाइब्रिड क्षेत्र पर रहेगा, जबकि डेट में भी अपनी मौजूदगी बनाए रखेंगे।

First Published - August 25, 2023 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट