म्युचुअल फंड

NFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरू

यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 6 नवंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 20 नवंबर, 2025 तक इस नए फंड में पैसा लगा सकते हैं

Published by
अंशु   
Last Updated- November 06, 2025 | 4:56 PM IST

NFO Alert: हेलिओस म्युचुअल फंड ने गुरुवार को हेलिओस स्मॉल कैप फंड (Helios Small Cap Fund) लॉन्च किया है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम हैं, जो बाजार हैसियत (MCap) के लिहाज से छोटी कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 6 नवंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 20 नवंबर, 2025 तक इस नए फंड में पैसा लगा सकते हैं। फंड हाउस ने बताया कि यह स्कीम 28 नवंबर से फिर से खरीदारी के लिए खुलेगी। इस फंड का मकसद मुख्य रूप से स्मॉल कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश किए गए पोर्टफोलियो से लॉन्ग-टर्म कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है।

Helios Small Cap Fund की डिटेल

फंड का नाम – हेलिओस स्मॉल कैप फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम

NFO ओपन डेट – 6 नवंबर, 2025

NFO क्लोजिंग डेट – 20 नवंबर, 2025

मिनिमम लंपसम निवेश – ₹5,000 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में

मिनिमम SIP निवेश – ₹1,000 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में

एग्जिट लोड –  यदि यूनिट्स को आवंटन की तिथि से 3 महीने के भीतर रिडीम (बेचा) या स्विच आउट किया जाता है, तो लागू एनएवी (NAV) का 1% शुल्क लगेगा।

बेंचमार्क – निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई (NIFTY Smallcap 250 TRI)

रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)

फंड मैनेजर – आलोक बहल और प्रतीक सिंह

Also Read: Kotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?

क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह फंड एक्टिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर चलेगा। इस फंड का लक्ष्य स्मॉल कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश किए गए पोर्टफोलियो से लॉन्ग-टर्म कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है।

इसके अलावा, डाइवर्सिफिकेशन हासिल करने के लिए फंड अपने नेट एसेट्स का अधिकतम 35% तक निवेश स्मॉल कैप कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में कर सकती है। साथ ही, यह फंड अपने नेट एसेट्स का अधिकतम 35% तक निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी कर सकती है।

फंड का एसेट एलोकेशन
इंस्ट्रूमेंट अधिकतम न्यूनतम रिस्क प्रोफाइल
स्मॉल-कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स 100% 65% बहुत अधिक जोखिम
स्मॉल-कैप के अलावा अन्य कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स 35% 0% बहुत अधिक जोखिम
डेट सिक्योरिटीज और मनी-मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स 35% 0% कम से मध्यम जोखिम
REITs और INVITs द्वारा जारी यूनिट्स 10% 0% बहुत अधिक जोखिम

Also Read: NFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा

किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है, जो स्मॉल कैप कंपनियों की ग्रोथ की संभावनाओं का फायदा उठाना चाहते हैं और ज्यादा जोखिम उठाने को तैयार है। आलोक बहल और प्रतीक सिंह इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत ज्यादा जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : November 6, 2025 | 4:48 PM IST