म्युचुअल फंड

Mutual Fund: निवेशकों को मिलेंगे नए ऑप्शन, मिरे असेट लाया नया ब्रांड Platinum SIF; जानें किस स्ट्रैटेजी पर आएंगे फंड

यह ब्रांड एक ऐसा मंच देना चाहता है जो अधिक लक्षित निवेश चाहने वाले निवेशकों की बदलती जरूरतों को पूरा करे, लेकिन परिचित और समझने योग्य ढांचे में रहकर।

Published by
अंशु   
Last Updated- June 05, 2025 | 5:27 PM IST

मिरे असेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (Mirae Asset AMC) ने गुरुवार को मिरे असेट म्युचुअल फंड के तहत प्लैटिनम एसआईएफ (Platinum SIF) को लॉन्‍च किया है। यह एक नई ब्रांड पहचान है, जिसके तहत कंपनी स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड्स (SIFs) की पेशकश करने की योजना बना रही है। यह कदम म्युचुअल फंड इकोसिस्टम के भीतर प्रोडक्ट इनोवेशन को लेकर कंपनी के दृष्टिकोण में एक रणनीतिक बदलाव को दर्शाता है।

स्पेशलाइज्ड स्ट्रैटेजी के लिए नया प्लेटफॉर्म

मिरे असेट म्युचुअल फंड का प्लैटिनम ब्रांड उनके उत्पादों में नयापन लाने की एक खास रणनीति है, जिसे म्युचुअल फंड के ढांचे में अलग-अलग रणनीतियों के लिए जगह बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ब्रांड एक ऐसा मंच देना चाहता है जो अधिक लक्षित निवेश चाहने वाले निवेशकों की बदलती जरूरतों को पूरा करे, लेकिन परिचित और समझने योग्य ढांचे में रहकर।

Also read: मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया नया ‘BSE 1000 इंडेक्स फंड’, सिर्फ ₹500 से शुरू करें निवेश

मिरे असेट एएमसी के वाइस चेयरमैन और सीईओ स्वरूप आनंद मोहंती ने कहा, “प्लैटिनम के साथ, हम अपने उत्पादों के लिए एक नया चरण शुरू कर रहे हैं, जो हमें तेज और रणनीतिक तरीकों की खोज करने देगा, साथ ही निवेशकों के लिए स्पष्टता और पारदर्शिता को महत्व देगा। यह अनोखे उत्पादों के बारे में सोचने का नया तरीका है, जो सोच-समझकर, संतुलित ढंग से बनाया गया है और यह मजबूत नियमों पर आधारित है।”

इक्विटी से लेकर फिक्स्ड इनकम तक आएंगी नई स्ट्रैटेजी

मिरे असेट एएमसी इस वित्त वर्ष में प्लैटिनम एसआईएफ के तहत इक्विटी, हाइब्रिड और फिक्स्ड इनकम कैटेगरी में नई रणनीतियां लाने की संभावना तलाश रहा है। ये कैटेगरी उन दिशाओं को दिखाती हैं जिन पर मिरे असेट विचार कर सकता है, ताकि निवेशकों की बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए अधिक विशिष्ट और स्पष्ट निवेश विकल्प दिए जा सकें, जिसमें उपयुक्तता, ढांचा और पारदर्शिता पर जोर हो।

मिरे असेट एएमसी के हेड – प्रोडक्ट्स, बिजनेस स्ट्रैटेजी एवं इंटरनेशनल बिजनेस वैभव शाह ने कहा, “हमारा लक्ष्य निवेशकों के लिए ऐसी रणनीतियों को तलाशना है, जो उनके लिए पहले से परिचित और भरोसेमंद ढांचे में हों, ताकि हम अपने उत्पादों को सोच-समझकर बढ़ा सकें। प्लैटिनम एक ऐसा मंच होगा जो नए विचारों को स्पष्टता के साथ पेश करेगा, और यह निवेशकों की जरूरतों के अनुरूप होगा। साथ ही म्युचुअल फंड के सिद्धांतों पर आधारित होगा।”

Also read: ‘वैल्यू’ और ‘मोमेंटम’ स्ट्रैटेजी वाले फंड्स का दबदबा, क्वालिटी फंड्स ने भी दिखाया दम

स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड्स (SIF) क्या है?

स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड (SIF) एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसे खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो बाजार को समझते हैं और संभावित रूप से ज्यादा रिटर्न के लिए ज्यादा जोखिम उठाने को तैयार हैं। स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड्स की कुछ खासियतें-

न्यूनतम निवेश: SIF में निवेश करने के लिए कम से कम ₹10 लाख का निवेश करना होता है।

लचीलापन: फंड मैनेजरों को म्युचुअल फंड्स की तुलना में नई रणनीतियां अपनाने की ज्यादा आजादी होती है।

विविधता: SIFs स्टॉक्स और बॉन्ड्स से लेकर रियल एस्टेट और प्राइवेट इक्विटी तक में निवेश कर सकते हैं।

स्‍पेश्‍यलाइज्‍ड इन्‍वेस्‍टमेंट फंड (एसआईएफ) के तहत सात निवेश रणनीतियों की अनुमति दी गई है, और प्लैटिनम ब्रांड के तहत उत्पाद-विशिष्ट घोषणाएं, यदि कोई हों, तो उचित समय पर और लागू नियमों के अनुपालन में की जाएंगी। मिरे असेट ने बताया कि स्‍पेश्‍यलाइज्‍ड इन्‍वेस्‍टमेंट फंड में जोखिम ज्यादा है।

First Published : June 5, 2025 | 5:20 PM IST