म्युचुअल फंड

2025 का पहला NFO खुला, 1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश; किसे करना चाहिए निवेश?

UTI MF की नई स्कीम का सब्सक्रिप्शन 2 जनवरी से खुल गया है और 16 जनवरी 2025 को बंद होगा। ओपन एंडेड स्कीम में एसेट एलोकेशन डेट और इ​क्विटी में होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 02, 2025 | 2:02 PM IST

Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी यूटीआई म्युचुअल फंड (UTI Mutual Fund) ने 2025 का पहला NFO लॉन्च किया है। म्युचुअल फंड हाउस इ​क्विटी कैटेगरी में नया ​थिमैटिक फंड UTI Quant Fund उतारा है। इस नई स्कीम का सब्सक्रिप्शन 2 जनवरी से खुल गया है और 16 जनवरी 2025 को बंद होगा। ओपन एंडेड स्कीम में एसेट एलोकेशन डेट और इ​क्विटी में होगा। एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो लंबी अव​धि में वेल्थ बनाना चाहते हैं।

UTI Quant Fund: ₹1000 से निवेश शुरू

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, यूटीआई क्वांट फंड (UTI Quant Fund) में मिनिमम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इसका बेंचमार्क इंडेक्स BSE 200 TRI है। इस स्कीम में 90 दिनों के भीतर रिडम्शन पर 1 फीसदी ए​ग्जिट लोन देना होगा। इसके फंड मैनेजर श्रवण कुमार गोयल हैं। यह स्कीम दोबारा 24 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी।

फंड हाउस के मुताबिक, इस NFO का इ​क्विटी में मिनिमम निवेश 80 फीसदी और मै​क्सिमम 100 फीसदी है। जबकि, डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में मै​क्सिमम 20 फीसदी हो सकता है।

UTI Quant Fund: किसे करना चाहिए निवेश

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। स्कीम का मकसद इ​क्विटी और इ​क्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिए लंबी अव​धि में वेल्थ तैयार करना है। हालांकि यह स्कीम निवेश का मकसद हासिल कर लेगी, इसकी कोई गारंटी या आश्वासन नहीं है।

फाइनें​शियल प्लानर एवं Personal CFO कंसल्टेंट्स के सीईओ सुशील जैन का कहना है, म्युचुअल फंड्स की नई स्कीम्स में निवेश करना उन एग्रेसिव इन्वेस्टर्स के लिए अच्छा है, जिनके पास मौजूदा पोर्टफोलियो है। साथ ही ऐसे निवेशक जिनके पास अलग-अलग सेक्टर्स या फंड की कैटेगरी की समझ रखते हैं, वो नई स्कीम्स में पैसा लगा सकते हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 2, 2025 | 2:02 PM IST