बाजार

मोतीलाल ओसवाल ने बताया कैसे SIP से बनेगा तगड़ा मुनाफा?

मोतीलाल ओसवाल ने 5, 7 और 10 साल के SIPs का विश्लेषण किया और कुछ दिलचस्प बातें सामने आईं

Published by
सुनयना चड्ढा   
Last Updated- February 14, 2025 | 8:05 PM IST

अगर आप SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश कर रहे हैं, तो पहले 7 साल में धैर्य रखना आपके लिए तगड़ा मुनाफा कमा सकता है। खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में, जहां बाजार में तूफान आता-जाता रहता है। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट बताती है कि 7 साल तक SIP में टिके रहने वालों को शानदार रिटर्न मिला है, भले ही मार्केट कितना भी गिरे।

क्या कहती है रिसर्च?

मोतीलाल ओसवाल ने 5, 7 और 10 साल के SIPs का विश्लेषण किया और कुछ दिलचस्प बातें सामने आईं:

  • मिडकैप SIP में 7 साल के बाद किसी को भी घाटा नहीं हुआ। (नुकसान की संभावना = 0%)
  • स्मॉलकैप SIP में 155 में से सिर्फ 9 को नुकसान हुआ (यानी सिर्फ 5.8% की संभावना)
  • मार्च 2020 की मंदी में भी जिसने धैर्य रखा, वो अगले साल ही फायदे में आ गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, स्मॉलकैप SIP में सबसे ज्यादा नुकसान -7.3% रहा। खास बात यह है कि मार्च 2020 में सभी कैटेगरी (लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप और मल्टीकैप) और सभी SIP अवधि (5 साल, 7 साल, 10 साल) में सबसे खराब रिटर्न देखने को मिला। लेकिन, अगर उस समय निवेशक घबराकर अपना निवेश न निकालते और सिर्फ 1 साल और रुके रहते, तो उनका अनुभव काफी अच्छा होता।

मार्केट गिरा? घबराओ मत, बस रुको!

रिपोर्ट में कहा गया कि अगर 2020 जैसी मंदी में भी SIP जारी रखने के बजाय सिर्फ रुके रहते, तो भी अगले साल जबरदस्त मुनाफा मिलता! यानी बाजार में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे, लेकिन जो निवेश में टिके रहते हैं, वो जीतते हैं।

रिपोर्ट ने बताया कि सबक क्या मिला?

  • धैर्य ही असली कुंजी है! जल्दबाजी में SIP तोड़ने की गलती मत करो।
  • मार्केट गिरता है, लेकिन फिर उभरता भी है! बस सवारी करते रहो।
  • मिडकैप और स्मॉलकैप में लॉन्ग टर्म में धमाकेदार ग्रोथ का मौका है।
First Published : February 14, 2025 | 7:57 PM IST