Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वेल्थ मैनेजमेंट डिवीजन में इक्विटी टेक्निकल रिसर्च हेड रुचित जैन के अनुसार, कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में आज तेजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने SRF, BEL और CONCOR पर खरीदारी की सलाह दी है, जिनमें चार्ट पैटर्न्स और वॉल्यूम संकेत तकनीकी रूप से मजबूती दिखा रहे हैं।
रुचित जैन का कहना है कि SRF का शेयर (मौजूदा भाव: ₹3,050) पिछले कुछ महीनों से एक तय दायरे में ही घूम रहा था। यह रुकावट एक तरह का आराम (correction) था, जो आमतौर पर तेजी वाले ट्रेंड के बीच में आता है। अब पिछले कुछ दिनों में इसमें फिर से तेजी दिखने लगी है और यह अपने पुराने दायरे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। उनके मुताबिक, इस स्टॉक को खरीदने का यह अच्छा मौका है। वे सलाह देते हैं कि ट्रेडर इसमें ₹2,940 पर स्टॉप-लॉस रखें और ₹3,250 का टारगेट रखें।
Container Corporation of India (CONCOR) का स्टॉक भी रुचित जैन की नज़र में खरीद के योग्य है। उन्होंने कहा कि हाल में इस स्टॉक में वॉल्यूम के साथ तेज़ी आई है और अब इसने अपने 200 दिन की एक्सपोनेन्शियल मूविंग एवरेज (DEMA) को पार कर लिया है। CMP ₹806 है और वे ₹850 का टारगेट देते हुए ₹780 पर स्टॉप-लॉस रखने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही RSI इंडिकेटर भी पॉजिटिव संकेत दे रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि आगे और तेजी संभव है।
डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने हाल ही में अन्य रक्षा शेयरों के साथ तेज़ी दिखाई है। रुचित जैन के मुताबिक, स्टॉक के चार्ट पर ‘बुलिश फ्लैग’ पैटर्न बना है, जो मौजूदा अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है। उन्होंने CMP ₹390 पर खरीद की सलाह दी है, टारगेट ₹410 और स्टॉप-लॉस ₹379 रखा है। वे मानते हैं कि इस स्टॉक में छोटे-मोटे गिरावटों पर और भी खरीदारी की जा सकती है।
(डिस्क्लेमर: यह राय मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वेल्थ मैनेजमेंट डिवीजन के टेक्निकल रिसर्च हेड रुचित जैन की है।)