बाजार

₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाह

रुचित जैन ने एनबीएफसी, डिफेंस और इंश्योरेंस सेक्टर के शेयरों में निवेश के लिए किया जोरदार सुझाव

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 16, 2025 | 8:37 AM IST

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में हेड – इक्विटी टेक्निकल रिसर्च रुचित जैन ने शेयर बाजार के निवेशकों के लिए तीन ऐसे स्टॉक्स की सिफारिश की है, जिनमें आने वाले समय में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। उन्होंने तकनीकी चार्ट्स और सेक्टरल ट्रेंड के आधार पर यह राय दी है।

चोलामंडलम – एनबीएफसी सेक्टर में दिखी मजबूती

मौजूदा भाव (CMP): ₹1,698

स्टॉप-लॉस: ₹1,635

टारगेट प्राइस: ₹1,800

रुचित जैन के मुताबिक, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ने अपने ट्रेंडलाइन रेजिस्टेंस को तोड़ा है और अब इसमें ‘हायर टॉप हायर बॉटम’ जैसा मजबूत तकनीकी पैटर्न बन रहा है। पिछले एक महीने में एनबीएफसी सेक्टर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है, जिससे इस सेक्टर में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। साथ ही, आरएसआई (RSI) भी वीकली और मासिक चार्ट पर पॉजिटिव ट्रेंड दिखा रहा है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) – डिफेंस सेक्टर का लीडर

मौजूदा भाव (CMP): ₹4,845

स्टॉप-लॉस: ₹4,730

टारगेट प्राइस: ₹5,150

डिफेंस सेक्टर में मजबूती लौटती दिख रही है और उसमें HAL एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है। रुचित जैन का कहना है कि HAL ने करेक्शन के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन किया और अब जब सेक्टर में तेजी लौट रही है, तो यह स्टॉक लीड कर रहा है। 50 DEMA स्टॉक के लिए अच्छा सपोर्ट बना हुआ है और चार्ट्स पर यह तेजी दिखा रहा है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBILIFE) – ब्रेकआउट के बाद तेजी की उम्मीद

मौजूदा भाव (CMP): ₹1,840

स्टॉप-लॉस: ₹1,740

टारगेट प्राइस: ₹1,950

पिछले पांच महीनों से SBILIFE एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था, लेकिन अब इसने ₹1,750 के ऊपर मजबूत बेस बनाते हुए ‘हायर टॉप हायर बॉटम’ पैटर्न बनाया है। रुचित जैन के अनुसार, यह पैटर्न आने वाले दिनों में स्टॉक में तेजी का संकेत देता है। 50 DEMA इसका मजबूत सपोर्ट बन चुका है और RSI भी पॉजिटिव सिग्नल दे रहा है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में हेड – इक्विटी टेक्निकल रिसर्च रुचित जैन की सलाह पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें)

First Published : October 16, 2025 | 8:37 AM IST