बाजार

Kalyan Jewelers मामले में Motilal Oswal AMC का बयान आ गया

पिछले दो हफ्ते में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर में 37 फीसदी की गिरावट के पीछे एक वजह इसे भी बताया जा रहा है।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- January 19, 2025 | 10:39 PM IST

मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने रविवार को एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि फर्म और उसके अधिकारियों पर अनैतिक तरीके से काम के हालिया आरोप पूरी तरह से गलत और आम लोगों को गुमराह करने की कोशिश है।

कंपनी ने बयान में कहा कि हम सोशल मीडिया पर कंपनी और उसके अधिकारियों के खिलाफ लगाए जा रहे ऐसे आधारहीन, दुर्भावनापूर्ण व बदनाम करने वाले आरोपों से इनकार करते हैं। ऐसे आधारहीन आरोप निहित स्वार्थ के साथ जानबूझकर हमारी फर्म व नेतृत्व की अच्छी साख को खराब करने की कोशिश है जो हमने दशकों में बनाई है।

पिछले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया पोस्टों में आरोप लगाए जा रहे हैं कि मोतीलाल ओसवाल एएमसी के अधिकारियों को कल्याण ज्वैलर्स में बड़े निवेश के लिए शायद रिश्वत दी गई है। यह अफवाह बनी रही जबकि ज्वैलर ने मजबूती के साथ पिछले हफ्ते ऐसी संभावनाओं को खारिज किया।

पिछले दो हफ्ते में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर में 37 फीसदी की गिरावट के पीछे एक वजह इसे भी बताया जा रहा है। मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड की अग्रणी योजनाओं का कल्याण ज्वैलर्स में खासा निवेश किया है। मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि फर्म और उसके अधिकारियों के खिलाफ इस्तीफे, अनैतिक तौर-तरीके अपनाने आदि से जुड़े आरोप पूरी तरह से गलत और जानबूझकर आम लोगों को गुमराह करने की कोशिश हैं।

 

 

 

 

 

 

First Published : January 19, 2025 | 10:39 PM IST