Categories: बाजार

भारी बिकवाली के बाद अब मामूली पुलबैक की उम्मीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:02 AM IST

बाजार को उम्मीद है आने वाले समय में मामूली सा टेक्निकल बाउंस देखा जा सकता है, डेली टेक्निकल इंडिकेटर अब खरीद के मोड में दिख रहे हैं और डेली का आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेथ इंडेक्स) 20 पर जरूरत से ज्यादा बिकवाली का संकेत दे रहा है।


निफ्टी का आरएसआई 22 जनवरी को 9.16 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया था जो अब 20 पर है और टेक्निकल एनालिस्टों के मुताबिक यह पुलबैक का अच्छा संकेत है। बाजार सोमवार को भी मंदी की गिरफ्त में था और खुलते ही महंगाई दर की चिंता और कर्ज की दरों में इजाफे केडर से लुढ़कता गया।

सेंसेक्स 278 अंक गिरकर 14,293 अंकों पर रहा जबकि निफ्टी 82 अंक गिरकर 4266 पर रहा। बाजार में बिकवाली का माहौल था, केवल कुछ आईटी स्टॉक्स में रुपए की गिरावट की वजह से कुछ मजबूती देखी गई। जून वायदा की एक्सपायरी के तीन दिन पहले रोलओवर में कमजोरी देखी गई और जुलाई के लिए निफ्टी रोलओवर 31 फीसदी पर थे जबकि बाजार का कुल रोलओवर 26 फीसदी पर था। 

निफ्टी जून वायदा केवल 2-3 अंकों की रेंज में कारोबार करता रहा है, ऐसा 26 जून को होने वाली एक्सपायरी की वजह से हो रहा है। जून वायदा का ओपन इंटरेस्ट 67 लाख शेयरों से घट गया जबकि जुलाई वायदा का रोलओवर 44 लाख शेयरों का रहा, दरअसल निफ्टी के 4300 के स्तर से नीचे जाते ही तेजड़ियों ने अपनी लांग पोजीशन निपटाना ज्यादा मुनासिब समझा है।

निफ्टी जुलाई वायदा के सौदे 20 अंकों के डिस्काउंट पर बंद हुए हैं जो इस बात का संकेत हैं कि बाजार में शार्ट रोलओवर हो रहा है। निफ्टी का सपोर्ट 4300 के स्तर पर देखा जा रहा है जबकि 4200 का स्तर अब 4100 का स्तर बनता जा रहा है क्योंकि पुट के बिकवालों ने अपनी पोजीशन 4200-4300 के स्ट्राइक प्राइस पर कवर कर ली है और 4100 के स्तर पर ताजा पोजीशनों की बिकवाली कर रहे हैं।

First Published : June 23, 2008 | 9:29 PM IST