facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

CPRL का बड़ा एलान, 245 से 600 हो जाएंगे मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां

कंपनी की छोटे-छोटे प्रारूप वाले स्टोरों के साथ टियर-3 और उससे छोटे कस्बों में मौजूदा अवसरों का लाभ उठाने की भी योजना है।

Last Updated- April 27, 2025 | 8:13 PM IST
McDonald's का दावा, शुद्ध ‘चीज’ का हो रहा उपयोग , McDonald's removes 'cheese' from its outlet menus in Maharashtra

भारत में उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों के लिए मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां के लिए मास्टर फ्रेंचाइजर कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (CPRL) ने नेटवर्क विस्तार के लिए अगले तीन से चार वर्षों में 1,280.7 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना बनाई है।

MMG ग्रुप और CPRL के वाइस चेयरमैन अनंत अग्रवाल ने कहा कि कंपनी की योजना इस साल के अंत तक स्टोर की संख्या मौजूदा 245 से बढ़ाकर 300 करने और फिर अगले 3-4 वर्षों में इसे दोगुना करने की है। इसके अलावा सीपीआरएल मैककैफे का भी विस्तार कर रहा है, जो मैकडॉनल्ड्स का कैफे ब्रांड है। इसके वर्तमान में 125 आउटलेट हैं और इस साल के अंत तक इसकी संख्या 200 हो जाएगी।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट में होगा बड़ा हलचल, कई कंपनियां देंगी डिविडेंड और बोनस शेयर; देखें पूरी लिस्ट

अग्रवाल ने कहा कि छोटे-छोटे प्रारूप वाले स्टोरों के साथ टियर-3 और उससे छोटे कस्बों में मौजूदा अवसरों का लाभ उठाने की भी योजना है। हमारे पास वृद्धि के लिए बहुत आक्रामक योजनाएँ हैं। मुझे लगता है कि संभावनाएं और अवसर बहुत बड़े हैं। इसलिए इस साल तक हमारे पास 300 से ज्यादा स्टोर होने चाहिए और हम अगले तीन से चार सालों में इस संख्या को दोगुना से ज्यादा बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। 2030 तक स्टोर की संख्या 500 से 600 के बीच होनी चाहिए।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

हर दिन 9 लाख कप चाय बेचती है ये कंपनी, अब IPO लाने की कर रही तैयारी; 300 नए स्टोर खोलने की योजना

बड़ी खबर! 8700 करोड़ रुपये में बिकी Haldiram की 10% हिस्सेदारी, अब आएगा IPO, FY24 में 4551 करोड़ रुपये सेल्स

 

First Published - April 27, 2025 | 8:04 PM IST

संबंधित पोस्ट