facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

MCap: मार्केट उतार-चढ़ाव में भी टॉप 5 कंपनियों ने कमाए ₹84,000 करोड़ से ज्यादा; जानें कौन रहा नंबर 1

Market Cap: सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ, जबकि एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा।

Last Updated- April 13, 2025 | 12:21 PM IST
Stock Market today
Representative Image

Market Cap: बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल ₹84,559 करोड़ का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ, जबकि एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा।

पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 207 अंक यानी 0.27% गिरकर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी भी 75.9 अंक या 0.33% लुढ़क गया। गुरुवार को ‘महावीर जयंती’ के चलते बाजार बंद रहे थे।

यह भी पढ़ें: Q4 FY25 Results: HDFC बैंक, ICICI बैंक से लेकर Wipro तक, अगले हफ्ते इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट; निवेशक रखें नजर

किस कंपनी को कितना फायदा?

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू ₹28,700 करोड़ बढ़कर ₹5.56 लाख करोड़ हो गई।

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज को ₹19,757 करोड़ का फायदा हुआ और इसका मार्केट कैप ₹16.50 लाख करोड़ पहुंच गया।

  • आईटीसी का मूल्यांकन ₹15,329 करोड़ बढ़कर ₹5.27 लाख करोड़ हो गया।

  • बजाज फाइनेंस को ₹12,760 करोड़ का फायदा हुआ और उसका बाजार मूल्य ₹5.53 लाख करोड़ हो गया।

  • भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹8,011 करोड़ बढ़कर ₹10.02 लाख करोड़ हो गया।

किन कंपनियों को हुआ नुकसान?

  • टीसीएस की वैल्यू ₹24,295 करोड़ घटकर ₹11.69 लाख करोड़ रह गई।

  • इन्फोसिस का मार्केट कैप ₹17,319 करोड़ घटकर ₹5.85 लाख करोड़ हो गया।

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मार्केट वैल्यू ₹12,271 करोड़ घटकर ₹6.72 लाख करोड़ पर आ गई।

  • आईसीआईसीआई बैंक को ₹8,913 करोड़ का नुकसान हुआ और उसका मार्केट कैप ₹9.34 लाख करोड़ रह गया।

  • एचडीएफसी बैंक की वैल्यू ₹7,958 करोड़ गिरकर ₹13.82 लाख करोड़ हो गई।

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज

  2. एचडीएफसी बैंक

  3. टीसीएस

  4. भारती एयरटेल

  5. आईसीआईसीआई बैंक

  6. भारतीय स्टेट बैंक

  7. इन्फोसिस

  8. हिंदुस्तान यूनिलीवर

  9. बजाज फाइनेंस

  10. आईटीसी

(भाषा इनपुट के साथ)

First Published - April 13, 2025 | 12:19 PM IST

संबंधित पोस्ट