facebookmetapixel
खदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25200 के नीचे

MCap: मार्केट उतार-चढ़ाव में भी टॉप 5 कंपनियों ने कमाए ₹84,000 करोड़ से ज्यादा; जानें कौन रहा नंबर 1

Market Cap: सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ, जबकि एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा।

Last Updated- April 13, 2025 | 12:21 PM IST
Stock Market today
Representative Image

Market Cap: बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल ₹84,559 करोड़ का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ, जबकि एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा।

पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 207 अंक यानी 0.27% गिरकर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी भी 75.9 अंक या 0.33% लुढ़क गया। गुरुवार को ‘महावीर जयंती’ के चलते बाजार बंद रहे थे।

यह भी पढ़ें: Q4 FY25 Results: HDFC बैंक, ICICI बैंक से लेकर Wipro तक, अगले हफ्ते इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट; निवेशक रखें नजर

किस कंपनी को कितना फायदा?

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू ₹28,700 करोड़ बढ़कर ₹5.56 लाख करोड़ हो गई।

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज को ₹19,757 करोड़ का फायदा हुआ और इसका मार्केट कैप ₹16.50 लाख करोड़ पहुंच गया।

  • आईटीसी का मूल्यांकन ₹15,329 करोड़ बढ़कर ₹5.27 लाख करोड़ हो गया।

  • बजाज फाइनेंस को ₹12,760 करोड़ का फायदा हुआ और उसका बाजार मूल्य ₹5.53 लाख करोड़ हो गया।

  • भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹8,011 करोड़ बढ़कर ₹10.02 लाख करोड़ हो गया।

किन कंपनियों को हुआ नुकसान?

  • टीसीएस की वैल्यू ₹24,295 करोड़ घटकर ₹11.69 लाख करोड़ रह गई।

  • इन्फोसिस का मार्केट कैप ₹17,319 करोड़ घटकर ₹5.85 लाख करोड़ हो गया।

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मार्केट वैल्यू ₹12,271 करोड़ घटकर ₹6.72 लाख करोड़ पर आ गई।

  • आईसीआईसीआई बैंक को ₹8,913 करोड़ का नुकसान हुआ और उसका मार्केट कैप ₹9.34 लाख करोड़ रह गया।

  • एचडीएफसी बैंक की वैल्यू ₹7,958 करोड़ गिरकर ₹13.82 लाख करोड़ हो गई।

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज

  2. एचडीएफसी बैंक

  3. टीसीएस

  4. भारती एयरटेल

  5. आईसीआईसीआई बैंक

  6. भारतीय स्टेट बैंक

  7. इन्फोसिस

  8. हिंदुस्तान यूनिलीवर

  9. बजाज फाइनेंस

  10. आईटीसी

(भाषा इनपुट के साथ)

First Published - April 13, 2025 | 12:19 PM IST

संबंधित पोस्ट