Adani Group Stocks: अदाणी समूह (Adani group) के सभी 10 शेयरों में गुरुवार को तेजी आई और संयुक्त मार्केट कैप 63,282 करोड़ रुपये बढ़ गया। भाजपा सरकार को मौजूदा आम चुनाव में फिर से जीत मिलने की उम्मीद से समूह के शेयरों में तेजी आई।
गौतम अदाणी समूह (Gautam Adani Group) का बाजार मूल्य बढ़कर 213 अरब डॉलर हो गया है, जो 24 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह के खिलाफ 24 जनवरी को अपनी रिपोर्ट जारी की थी। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 8 प्रतिशत चढ़ा और अदाणी पोर्ट्स में 4.7 प्रतिशत की तेजी आई।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सत्ता में मौजूदा सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल में बने रहने की उम्मीद से यह तेजी आई है। इसके अलावा, छमाही समीक्षा के बाद सेंसेक्स में शामिल किए जाने की संभावना से भी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में इजाफा हुआ है।
अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस, अदाणी टोटाल गैस और अदाणी विल्मर को छोड़कर समूह के अन्य सभी शेयर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद हुए नुकसान की ज्यादातर भरपाई कर चुके हैं।
अदाणी पोर्ट्स और अदाणी पावर माजूदा समय में 24 जनवरी के स्तरों से करीब 90 प्रतिशत और 160 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं।