बाजार

Max Healthcare के शेयर की सेहत मजबूत; विस्तार योजनाओं और अधिग्रहणों से MCap 1 लाख करोड़ के पार

प्रबंधन ने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा के वक्त कहा कि द्वारका में मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल की शुरुआत के साथ कंपनी ने अब तक 900 से ज्यादा बेड जोड़े हैं।

Published by
दीपक कोरगांवकर   
राम प्रसाद साहू   
Last Updated- September 26, 2024 | 9:54 PM IST

Max Healthcare Shares: हेल्थकेयर सेवा प्रदाता मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के शेयर इस महीने के शुरू से अब तक 23 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुके हैं। मंगलवार को इस शेयर का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। यह तेजी इस क्षेत्र के लिए दमदार परिदृश्य और अध्रिहण एवं आंतरिक स्रोतों से वृद्धि की मदद से आगे की विस्तार योजनाओं की वजह से आई है।

गुरुवार को यह शेयर आधा प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ बीएसई पर 996 पर बंद हुआ। कंपनी ने हाल में शेष 36 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए विकल्प समझौते के साथ जेपी हेल्थकेयर (जेएचएल) का 64 प्रतिशत हिस्सा खरीदा है। इसमें 1,660 करोड़ रुपये की उद्यम वैल्यू पर जेएचएल के ऋणों का पुनर्वित्त शामिल है।

सेंट्रम रिसर्च के सुमित गुप्ता और वरद पाटिल का कहना है, ‘मैक्स हेल्थकेयर एनसीआर क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी लगातार बढ़ा रही है जो इस सौदे और हाल में सहारा हॉस्पिटल अधिग्रहण से साफ है। कंपनी के अस्पताल 75 प्रतिशत से अधिक की ऑक्यूपेंसी के साथ चल रहे हैं।’

ब्रोकरेज का कहना है कि भविष्य में अस्पताल श्रृंखला को लखनऊ (सहारा) और नागपुर (एलेक्सिस) में हाल में खरीदे गए अस्पतालों का मुनाफा सुधारने की जरूरत होगी। सेंट्रम रिसर्च ने इस शेयर के लिए 980 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ ‘जोड़ें’ रेटिंग दी है।

प्रबंधन ने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा के वक्त कहा कि द्वारका में मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल की शुरुआत के साथ कंपनी ने अब तक 900 से ज्यादा बेड जोड़े हैं।

First Published : September 26, 2024 | 9:54 PM IST