facebookmetapixel
ICICI Prudential AMC ने पहले दिन ही बाजार में मचाया धमाल, बना सबसे कीमती शेयररिटायरमेंट निवेश का सच: EPF-NPS से लेकर FD तक, 2025 में बुजुर्गों को कितना मिला रिटर्न?Adani Group लगाएगा उत्तर प्रदेश में न्यूक्लियर पावर प्लांट, राज्य में लेगेंगे आठ छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरShare Market: शेयर बाजार में जोरदार वापसी! 4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स–निफ्टी उछलेमहाराष्ट्र का अनार अमेरिका के लिए रवाना, JNPT बंदरगाह से पहला कंटेनर समुद्र मार्ग से भेजा गयाIPO 2025: रिकॉर्ड पैसा, लेकिन निवेशकों को मिला क्या?अमेरिका और यूरोप की नीति में बदलाव से एशियाई इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को झटका, EV कंपनियां मुश्किल में‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगी

बाजारों को फेड ब्याज दर में 25 आधार अंकों के इजाफे की संभावना

Last Updated- December 11, 2022 | 8:45 PM IST

इस हफ्ते हर किसी की नजरें अमेरिकी फेडरल रिजर्व पर होगी क्योंकि 15-16 मार्च को हो रही दो दिनों की बैठक के आखिर में फेड ब्याज दरें बढ़ा सकता है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में देखने को मिल रहा है जब रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध के बादल और गहरा गए हैं और इससे कई अहम जिंसों की कीमतें, खास तौर से कच्चे तेल की कीमतें प्रभावित हुई है।
ज्यादातर विश्लेषकों को लग रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व आक्रामकता से ब्याज दरें बढ़ाएगा और उन्हें उम्मीद है कि सचाल 2022 में सात बार ब्याज दरें बढ़ाई जाएगी, जिसमें से इस हफ्ते होने वाली बढ़ोतरी 25 आधार अंकोंं की होगी। विश्लेषकों का मानना है कि बाजार मौजूदा स्तर पर इतनी ही बढ़ोतरी समाहित कर रहा है।
अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक और निदेशक यू आर भट्ट ने कहा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से होने वाली 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी बाजार पहले ही समाहित कर चुका है। हालांकि अगर ज्यादा बढ़ोतरी हुई तो इसे नकारात्मक माना जाएगा। एक अन्य विचार यह भी है कि भूराजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए बढ़ोतरी टाली जा सकती है, जिसकी उम्मीद हालांकि बाजार अभी नहीं कर रहा है। अगर ब्याज बढ़ोतरी टाली जाती है तो अमेरिका में महंगाई और बढ़ेगी और मंदी का खतरा बढ़ेगा।
दूसरी ओर यूबीएस के विश्लेषकों का मानना है कि फेड मार्च में 25 आधार अंकों से ज्यादा फेरबदल नहींं करेगा, हालांकि यूक्रेन संकट के बाद से फेड के कई प्रवक्ता दोहरा चुके हैं कि 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी हो सकती है।
यूबीएस के अर्थशास्त्री ए कप्टेयू ने भानु बवेजा संग लिखे हालिया नोट में कहा है, हम मार्च में 25 आधार अंकोंकी बढ़ोतरी के साथ शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं और नवंबर तक हर बैठक में इतनी ही बढ़ोतरी होगी। इसके बाद ही इस पर विराम लगेगा और फिर अगले साल इसे फिर शुरू किया जाएगा।
इक्विनॉमिक्स के संस्थापक व मुख्य निवेश अधिकारी जी चोकालिंगम का भी मानना है कि 15-16 मार्च की आगामी बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज बढ़ोतरी में आक्रामक रुख नहीं आपनाएगा क्योंकि भूराजनीतिक चिंता है और यह भी कि उसकी खुद की अर्थव्यवस्था किस तरह से आगे बढ़ रही है, उसे लेकर भी चिंता है। उनका भी मानना है कि 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी बाजार ने मौजूदा स्तर पर समाहित कर लिया है।

First Published - March 14, 2022 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट