facebookmetapixel
त्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़त

बाजार हलचल: निफ्टी का फिर से संतुलन, सुर्खियों में श्रीराम फाइनैंस व एनटीपीसी

FPI का निवेश : 3 फीसदी की सीमा का उल्लंघन, पांच कंपनियों का शेयर भाव निर्गम मूल्य से नीचे सरका

Last Updated- March 24, 2024 | 10:53 PM IST
Bonus shares will be available for trading on T+2 basis, BSE shares jumped 18 percent ट्रेडिंग के लिए बोनस शेयर टी प्लस 2 आधार पर होंगे उपलब्ध, BSE का शेयर 18 फीसदी उछला

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांकों में दोबारा संतुलन की हालिया कवायद से श्रीराम फाइनैंस, एनटीपीसी व कई अन्य कंपनियां प्रभावित हुई थी, जो मंगलवार को कारोबार शुरू होने के बाद केंद्र में रहेंगी।

आईआईएफएल ऑल्टरनेटिव्स के नोट के मुताबिक, श्रीराम फाइनैंस में करीब 1,300 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है, वहीं यूपीएल से 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी हो सकती है, जिसकी वजह निफ्टी-50 सूचकांक से उनका जुड़ाव व निकासी है।

पीएसयू की बात करें तो एनटीपीसी में 750 करोड़ रुपये, पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन में 600 करोड़ रुपये और आरईसी में 600 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है। विश्लेषकों ने कहा कि जिन शेयरों को इंडेक्स में शामिल किया गया है या जिनके भारांक में इजाफा हुआ है, उनका प्रदर्शन उम्दा रह सकता है।

दूसरी ओर, जिन शेयरों को इंडेक्स से बाहर निकाला गया है या भारांक में कमी की गई है, उनका प्रदर्शन कमजोर रहेगा। ब्रोकरेज फर्में इस परिदृश्य के आधार पर बास्केट ट्रेड की रणनीति अपनाने की सलाह दे रहे हैं। दोबारा संतुलन के लिए समायोजन का दिन बुधवार है।

FPI का निवेश : 3 फीसदी की सीमा का उल्लंघन

नए नियम के तहत किसी एक कॉरपोरेट समूह में देसी निवेश का आधा से ज्यादा हिस्सा रखने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) को अतिरिक्त खुलासा करना होगा। हालांकि बाजार नियामक ने एफपीआई को कुछ निश्चित छूट दी है, अगर वे 50 फीसदी की निवेश सीमा का उल्लंघन करते हैं।

सेबी ने कहा है कि एफपीआई को ऐसी समूह कंपनियों में 50 फीसदी से ज्यादा निवेशित रहने की इजाजत मिलेगी, जहां मूल फर्म के पहचाने गए कोई प्रवर्तक नहीं हैं वहां एफपीआई का कम्पोजिट होल्डिंग ऐसे वक्त तक 3 फीसदी की सीमा के पार न निकला हो। एनएसडीएल को ऐसे उल्लंघन की निगरानी का काम सौंपा गया है।

हाल में उसने एक सूची प्रकाशित की, जहां एक समूह में एफपीआई का उच्च कम्पोजिट होल्डिंग सीमा के पार निकला है। उज्जीवन फाइनैंशियल सर्विसेज और आरबीएल बैंक इस सूची में सिर्फ दो नाम हैं। अब इन कंपनियों में एफपीआई की होल्डिंग या तो दुरुस्त करना होगा या विदेशी फंडों को और जानकारी मुहैया करानी होगी। एनएसडीएल ने 142 मूल कंपनियों की सूची जारी की है, जहां पहचाने गए कोई प्रवर्तक नहीं हैं।

पांच कंपनियों का शेयर भाव निर्गम मूल्य से नीचे सरका

अपने-अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के बाद शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली पिछली पांच कंपनियों के शेयर की कीमतें उनके निर्गम मूल्य से नीचे चली गई हैं। क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज, आरके स्वामी, जेजी केमिकल्स, गोपाल स्नैक्स और पॉपुलर व्हीकल्स ऐंड सर्विसेज के आईपीओ सबस्क्राइबर को नुकसान उठाना पड़ा है।

कम से कम साल 2018 के बाद का यह सबसे खराब मामला है। तब हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, संधार टेक्नोलॉजिज, करडा कंस्ट्रक्शन, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और मिश्र धातु निगम के शेयर पहले दिन के कारोबार में निर्गम मूल्य से नीचे फिसल गए थे। यह जानकारी आईपीओ पोर्टल चित्तौड़गढ़ से मिली।

हालांकि मिश्र धातु निगम आईपीओ कीमत पर बंद होने में कामयाब रही, लेकिन कमजोर लिस्टिंग के चलते बाद वाले साल के दौरान आईपीओ गतिविधियां नरम पड़ गईं। यह देखना बाकी है कि मौजूदा कमजोर हालात शेयर बिक्री को कैसे प्रभावित करते हैं।

First Published - March 24, 2024 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट