बाजार

बाजार हलचल: मांग में सुधार की उम्मीद से एफएमसीजी उछला, म्युचुअल फंड कर रहे शेयरों की बिकवाली

पिछले एक महीने में एनएसई का निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 8 फीसदी उछला है और उसने निफ्टी को पीछे छोड़ दिया है जिसमें 4.3 फीसदी का ही इजाफा हुआ।

Published by
समी मोडक   
अभिषेक कुमार   
Last Updated- July 21, 2024 | 9:45 PM IST

ब्रोकर अपने क्लाइंटों को एफएमसीजी शेयरों में लॉन्ग पोजीशन बनाने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि उन्हें बजट में सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं को ज्यादा राशि आवंटित होने की उम्मीद है। पिछले एक महीने में एनएसई का निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 8 फीसदी उछला है और उसने निफ्टी को पीछे छोड़ दिया है जिसमें 4.3 फीसदी का ही इजाफा हुआ।

एक अर्थशास्त्री ने कहा कि चुनावी वादों और राज्यों के हालिया बजटों को देखते हुए हमें सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए ज्यादा परिव्यय की उम्मीद है। इससे ग्रामीण उपभोग में जारी चक्रीय सुधार को सहारा मिलेगा। इसके अलावा इस साल अनुकूल मॉनसून से भी ग्रामीण मनोबल को मजबूती मिलेगी।

म्युचुअल फंड कर रहे शेयरों की बिकवाली

हालिया महीनों में रिकॉर्ड शेयर खरीद के बाद म्युचुअल फंडों ने खरीदारी से दूरी बना ली है। बाजार नियामक सेबी के आंकड़ों के अनुसार 18 जून को समाप्त लगातार चार कारोबारी सत्रों में घरेलू फंड शुद्ध बिकवाल रहे हैं और उन्होंने इस अवधि में 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की।

फंडों की खरीदारी में कमी की कई वजहें निवेशकों की मुनाफावसूली या बजट की अनिश्चितता के चलते कुछ फंडों का थोड़ी नकदी अलग रखना हो सकता है। हाइब्रिड फंडों के परिसंपत्ति आवंटन में बदलाव का भी फंडों के शेयर बाजार में निवेश पर असर पड़ा।

First Published : July 21, 2024 | 9:45 PM IST