facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Share Market Today: बाजार में बढ़ी गिरावट, सेंसेक्स 250 सेअधिक अंक फिसला, निफ्टी 17000 के नीचे

Last Updated- March 16, 2023 | 9:48 AM IST
Paytm Share- पेटीएम शेयर

बाजार में बढ़ी गिरावट

बाजार में गिरावट बढ़ी है। इंट्रा-डे में निफ्टी 16,900 के नीचे फिसला है। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी है। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट हावी है। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।

बाजार की शुरुआत आज फ्लैट

बाजार की शुरुआत आज फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 90.13 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 57,465.77 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 23.20 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 16,949 के स्तर पर नजर आ रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 311.64 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 57,244.26 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 76.70 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 16,895.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।

 

खबरों के लिहाज से इन स्टॉक्स पर रखें नजर-

Mindspace Business Parks: कंपनी ने ग्रीन बॉन्ड के ज़रिए 550 करोड़ रुपये जुटाए

Future Retail: किशोर बियानी ने अपना इस्तीफ़ा लिया वापस

Patanjali Foods: Stock Exchanges ने Patanjali Foods के प्रमोटर होल्डिंग को किया फ्रीज़

Federal Bank: बैंक 18 मार्च को करेगा बोर्ड की बैठक

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल बाजारों में CREDIT SUISSE को लेकर माहौल सुधरा है। DOW FUTURES नीचे से करीब 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि SGX NIFTY और एशियाई बाजारों में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है।

अमेरिकी MARKETS में भी कल आखिरी घंटे में निचले स्तरों से अच्छा सुधार दिखा था । DOW JONES में 280 अंकों की कमजोरी दिखी थी।

डाओ जोन्स 281 अंक गिराकर बंद हुआ | S&P 500 में भी कल 0.70% गिरकर बंद हुआ। नैस्डेक सिर्फ 6 अंक चढ़कर बंद हुआ। 2 सालों की बॉन्ड यील्ड गिरकर 3.91% पर पहुंची है।

वहीं क्रूड 5% से ज्यादा गिरा है । कच्चा तेल 3 दिन में 10% से ज्यादा फिसलकर 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है। भाव 74 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। कल ब्रेंट का भाव $72 के नीचे फिसला था। कल ब्रेंट का भाव 4% से ज्यादा टूटा था।

ब्रेंट 3 दिनों में 10.50% से ज्यादा गिरा था। मार्च में अब तक 11% से ज्यादा ब्रेंट गिरा। कल WTI का भाव 65.70 डॉलर तक टूटा था। WTI का भाव कल करीब 5.50 फीसदी गिरा था।

कल कैसा था बाजार

वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण लगातार पांचवे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 344 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 71 अंक फिसलकर 17,000 के नीचे बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप (-0.02%) और स्मॉलकैप (+0.10%) सूचकांक कमोबेश सपाट बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 344.29 अंक यानी 0.59 फीसदी टूटकर 57,555.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 58,473.63 तक गया और नीचे में 57,455.67 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 71 अंक यानी 0.42 फीसदी फिसला। निफ्टी कारोबार के अंत में 16,972.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,211.35 तक गया और नीचे में 16,938.90 तक आया।

First Published - March 16, 2023 | 8:23 AM IST

संबंधित पोस्ट