facebookmetapixel
X पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागू

Share Market Today: बाजार में बढ़ी गिरावट, सेंसेक्स 250 सेअधिक अंक फिसला, निफ्टी 17000 के नीचे

Last Updated- March 16, 2023 | 9:48 AM IST
Paytm Share- पेटीएम शेयर

बाजार में बढ़ी गिरावट

बाजार में गिरावट बढ़ी है। इंट्रा-डे में निफ्टी 16,900 के नीचे फिसला है। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी है। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट हावी है। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।

बाजार की शुरुआत आज फ्लैट

बाजार की शुरुआत आज फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 90.13 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 57,465.77 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 23.20 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 16,949 के स्तर पर नजर आ रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 311.64 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 57,244.26 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 76.70 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 16,895.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।

 

खबरों के लिहाज से इन स्टॉक्स पर रखें नजर-

Mindspace Business Parks: कंपनी ने ग्रीन बॉन्ड के ज़रिए 550 करोड़ रुपये जुटाए

Future Retail: किशोर बियानी ने अपना इस्तीफ़ा लिया वापस

Patanjali Foods: Stock Exchanges ने Patanjali Foods के प्रमोटर होल्डिंग को किया फ्रीज़

Federal Bank: बैंक 18 मार्च को करेगा बोर्ड की बैठक

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल बाजारों में CREDIT SUISSE को लेकर माहौल सुधरा है। DOW FUTURES नीचे से करीब 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि SGX NIFTY और एशियाई बाजारों में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है।

अमेरिकी MARKETS में भी कल आखिरी घंटे में निचले स्तरों से अच्छा सुधार दिखा था । DOW JONES में 280 अंकों की कमजोरी दिखी थी।

डाओ जोन्स 281 अंक गिराकर बंद हुआ | S&P 500 में भी कल 0.70% गिरकर बंद हुआ। नैस्डेक सिर्फ 6 अंक चढ़कर बंद हुआ। 2 सालों की बॉन्ड यील्ड गिरकर 3.91% पर पहुंची है।

वहीं क्रूड 5% से ज्यादा गिरा है । कच्चा तेल 3 दिन में 10% से ज्यादा फिसलकर 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है। भाव 74 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। कल ब्रेंट का भाव $72 के नीचे फिसला था। कल ब्रेंट का भाव 4% से ज्यादा टूटा था।

ब्रेंट 3 दिनों में 10.50% से ज्यादा गिरा था। मार्च में अब तक 11% से ज्यादा ब्रेंट गिरा। कल WTI का भाव 65.70 डॉलर तक टूटा था। WTI का भाव कल करीब 5.50 फीसदी गिरा था।

कल कैसा था बाजार

वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण लगातार पांचवे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 344 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 71 अंक फिसलकर 17,000 के नीचे बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप (-0.02%) और स्मॉलकैप (+0.10%) सूचकांक कमोबेश सपाट बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 344.29 अंक यानी 0.59 फीसदी टूटकर 57,555.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 58,473.63 तक गया और नीचे में 57,455.67 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 71 अंक यानी 0.42 फीसदी फिसला। निफ्टी कारोबार के अंत में 16,972.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,211.35 तक गया और नीचे में 16,938.90 तक आया।

First Published - March 16, 2023 | 8:23 AM IST

संबंधित पोस्ट