सेंसेक्स की शुरुआत आज 89 अंकों की बढ़त के साथ 10,425 के स्तर पर हुई और थोडी ही देर बाद सूचकांक कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 10,470 अंकों पर भी पहुंचा।
सत्यम के घटनाक्रम के बाद सेंसेक्स को जोरदार झटका लगा। सत्यम तथा अन्य शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली के चलते सूचकांक निगेटिव जोन में आ गया और कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ-साथ सूचकांक निचले स्तर की ओर कूच करता रहा।
सेंसेक्स आज के कारोबारी दिन के तहत 9510 अंकों के निचले स्तर पर आया और अंततः बीएसई सूचकांक 749 अंकों (7.2 फीसदी) की जबर्दस्त गिरावट के साथ 9587 के स्तर पर बंद हुआ। इसप्रकार, पिछले चार दिनों के कारोबार में सेंसेक्स द्वारा हासिल बढ़त आज की गिरावट के साथ पूरी तरह साफ हो गई।
बीएसई मिडकैप सूचकांक 7 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 3198 के स्तर पर बंद हुआ और स्मॉल कैप सूचकांक 6.3 फीसदी की गिरावट के साथ 3663 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का रियल्टी सूचकांक 19 फीसदी लुढ़क कर 1965 के स्तर पर आ गया। तेल एवं गैस और आईटी सूचकांक 9.3-9.3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 5944 व 2128 के स्तर पर आ गये।
सेंसेक्स में आज शेयरों का कारोबार पूरी तरह गिरावट पर रहा। आज कुल 2582 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2110 लुढ़के, 415 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
रामलिंगा राजू द्वारा सत्यम कंम्प्यूटर्स के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा और कंपनी के वित्तीय प्रबंधन में गड़बड़ होने की बात स्वीकारने के घटनाक्रमों के चलते सत्यम के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट रही।
जिन शेयरों ने सुबह के कारोबार के तहत 189 रुपये का उच्चतम स्तर तय किया था, वहीं शेयर लुढ़क कर 31 रुपये के निम्नतम स्तर पर आ गये। अंततः सत्यम के शेयर भारी नुकसान के साथ 78 फीसदी (139 रुपये) लुढ़क गये और इसके करीबन 14.30 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 29 फीसदी लुढ़क कर 71 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस 17 फीसदी की गिरावट के साथ 207 रुपये पर बंद हुआ और डीएलएफ 16 फीसदी की गिरावट के साथ 235 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्टर 13.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 559 रुपये पर बंद हुआ और रिलायंस 12.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1197 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक 10.5 फीसदी लुढ़क कर 468 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो भी 8.6 फीसदी की गिरावट के साथ 776 रुपये पर बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट रही और यह 1011 रुपये पर बंद हुआ। रैनबैक्सी और टाटा मोटर्स 7-7 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 236 रुपये व 173 रुपये पर बंद हुए। एसबीआई, एसीसी, हिंडाल्को, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
हिंदुस्तान यूनिलीवर 2 फीसदी चढ़कर 251 रुपये पर बंद हुआ। इंफोसिस 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 1187 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
सत्यम ने 916.50 करोड़ रुपये का कारोबार करते हुए वैल्यू चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके अलावा रिलायंस (459 करोड़ रुपये), जयप्रकाश एसोसिएट्स (236 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (228.70 करोड़ रुपये) और रिलायंस कैपिटल (191.50 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वॉल्यूम चार्ट में भी सत्यम ने शीर्ष स्थान हासिल किया और इसके करीबन 14.30 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा सुजलॉन एनर्जी (3.09 करोड़), यूनिटेक (2.88 करोड़), जयप्रकाश एसोसिएट्स (2.85 करोड़) और रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (1.93 करोड़) के शेयरों में बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
