बाजार

Market Recovery: अमेरिकी चुनाव के बाद निवेशक लेने लगेंगे जोखिम, सुधरेगा बाजार

अमेरिकी चुनाव के बाद बाजार में सुधार की संभावना, क्वांट म्युचुअल फंड का निवेशकों को संदेश

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- November 04, 2024 | 9:43 PM IST

क्वांट म्युचुअल फंड का मानना है कि अमेरिकी चुनाव हो जाने के बाद शेयर बाजार हालिया गिरावट से उबरना शुरू कर सकते हैं। फंड ने निवेशकों को भेजे संदेश में कहा है कि पिछले महीने के सुधार के बाद संभवतः नवंबर से चरणबद्ध जोखिम शुरू होगा। फंड ने बिटकॉइन में हाल में आई तेजी को प्रमुख संकेतक के रुप में जिक्र किया।

जोखिम लेने के दौर में निवेशक ज्यादा जोखिम को तैयार रहते हैं। क्वांट फंड ने कहा कि हालिया गिरावट को और ज्यादा सुदृढ़ और बेहतर रिटर्न वाला पोर्टफोलियो बनाने में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। फंड ने कहा कि अल्पावधि में बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। हाल के नियामकीय बदलावों और विदेशी निवेशकों के भारत से रकम निकालकर चीन ले जाने का असर बाजार के मनोबल पर होगा।

फंड के मुताबिक मध्य से लंबी अवधि का नजरिया हालांकि रचनात्मक बना हुआ है। भारत की वृद्धि की कहानी उन आंकड़ों से पुष्ट होती है जो अनिवार्य तौर पर संकेत देते हैं कि भारत में निकट भविष्य में निवेश का अग्रणी ठिकाना और विनिर्माण वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरने की क्षमता है। हमने लगातार अपना यह भरोसा दोहराया है कि भारत के लिए 2047 तक के साल काफी अहम होंगे।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की रिकॉर्ड 1 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली के बीच अक्टूबर में इक्विटी बाजार में तेज गिरावट आई है। निफ्टी ने माह की समाप्ति 6.2 फीसदी की गिरावट के साथ की जो साढ़े चार साल की सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। सोमवार को इंडेक्स 1.3 फीसदी और टूट गया।

First Published : November 4, 2024 | 9:43 PM IST