facebookmetapixel
Eternal Share Price: ₹430 तक जाएगा जोमैटो ? Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने दिए नए टारगेटInfosys Share: मजबूत नतीजों के बावजूद 2% टूटा शेयर, लगातार पांचवें सेशन में गिरावट; स्टॉक में आगे क्या करें निवेशक ?फेसबुक-ट्विटर पर नजर रख रही ट्रंप सरकार? अमेरिकी लेबर यूनियनों ने खटखटाया अदालत का दरवाजा₹1.50 लाख पहुंचेगा सोना! भारतीयों परिवारों के पास पहले से ₹250 लाख करोड़ का भंडारCanara HSBC Life IPO Listing: निवेशकों को नहीं मिला गेन, ₹106 पर सपाट लिस्टिंग के बाद 3% चढ़ा शेयर‘मजबूरन हमास को खत्म करना पड़ेगा’: ट्रंप की गाजा पर चेतावनीचांदी उछलेगी या गिरेगी? विश्लेषक ने बताया बड़ा मोड़ आने वाला है$100K H-1B वीजा फीस ‘गैरकानूनी’! अमेरिकी कंपनियों ने ट्रंप प्रसासन के ​खिलाफ किया केसनिवेशकों के लिए दिवाली गिफ्ट! 7 टॉप ब्रोकरेज ने बताए तगड़े स्टॉक्स, 46% तक रिटर्न की उम्मीदWipro Share: मिलेजुले नतीजों के बाद 4% टूटा शेयर, निवेशकों में चिंता बढ़ी; बेच दें या होल्ड करें शेयर ?

Market Outlook: वैश्विक रुझान, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई। गुरुवार को मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है।

Last Updated- September 24, 2023 | 10:51 PM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

वैश्विक रुझान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की गतिविधियां और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे। विश्लेषकों ने यह बात कही है। पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई।

गुरुवार को मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह सितंबर माह के वायदा और विकल्प (एफएंडओ) अनुबंधों का निपटान है। इससे बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है।’’

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अमोल अठावले ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, डॉलर सूचकांक की मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली से बाजार की धारणा प्रभावित हुई है।’’

यह भी पढ़ें : Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.28 लाख करोड़ रुपये घटा

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा वैश्विक और घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों का रुझान, कच्चे तेल की कीमतें, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, एफआईआई और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की गतिविधियां भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी।’’

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार अमेरिका और ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और यूरो क्षेत्र के मुद्रास्फीति के आंकड़ों से भी दिशा लेगा।’’ पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,829.48 अंक या 2.69 प्रतिशत के नुकसान में रहा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 518.1 अंक या 2.56 प्रतिशत टूटा।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘हालांकि, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी हालिया बैठक में प्रमुख ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है, लेकिन उसने आगे सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया है। इसके अलावा कच्चे तेल के दाम भी उच्चस्तर पर हैं। इन कारकों से बाजार का रुख नकारात्मक रहा है।’’

First Published - September 24, 2023 | 11:08 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट