facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

बाजार हलचल : बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में होगा फायदा, घाटा नहीं

वितरकों ने कहा कि बैलेंस्ड एडवांटेज फंड व अन्य हाइब्रिड फंड ऐसी अवधि में इक्विटी योजनाओं में की गई मुनाफावसूली के निवेश का अच्छा विकल्प है।

Last Updated- July 02, 2023 | 9:03 PM IST
एशियाई बाजारों में नरमी, जानें कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल, GIFT Nifty in red amid weakness among Asian indices

महंगे मूल्यांकन को लेकर चिंता और शेयरों के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बीच बैलेंस्ड एडवांटेज फंड जल्द ही वापस निवेशकों के रेडार पर आ सकते हैं। अक्टूबर से मई के बीच आठ महीनों में से सात में शुद्ध‍ निकासी का सामना करने वाला बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ​पिछली बार निवेशकों का पसंदीदा फंड बनकर तब उभरा था जब बाजार 2021 की दूसरी छमाही में नई ऊंचाई पर पहुंचा था।

वितरकों ने कहा कि बैलेंस्ड एडवांटेज फंड व अन्य हाइब्रिड फंड ऐसी अवधि में इक्विटी योजनाओं में की गई मुनाफावसूली के निवेश का अच्छा विकल्प है। कुछ वितरकों ने कहा कि इस बार भी वे निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि वे अपने इक्विटी कोष का एक हिस्सा डेट या हाइब्रिड फंडों में लगाएं, खास तौर से जिन्हें एक या दो साल बाद रकम की दरकार होगी। बैलेंस्ड एडवांटेज फंड सबसे ज्यादा लोकप्रिय हाइब्रिड फंड है।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का वर्चस्व कम होगा

दो दशक से ज्यादा समय से नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का दबदबा रहा है। हालांकि नियामकों का मानना है कि एक से ज्यादा कामयाब एक्सचेंज होना चाहिए, जो हर किसी के बेहतर हित में होगा, हालांकि नेटवर्क प्रभाव सबसे मजबूत एक्सचेंज के हक में बरकरार रहेगा।

सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने हाल में कहा है कि पूंजी बाजार नियामक ने स्टॉक एक्सचेंजों के क्षेत्र में और ज्यादा एकसमान मौका सुनिश्चित करने के लिए करीब आधा दर्जन पहल की रूपरेखा तय की है। नियामक का मकसद संकेंद्रित जोखिम घटाना और साइबर सुरक्षा व तकनीकी नाकामियों से मार्केट इकोसिस्टम को संरक्षित करना है।

पिछले हफ्ते एनएसई ने बैंक निफ्टी डेरिवेटिव सेटलमेंट गुरुवार से शुक्रवार करने का फैसला वापस ले लिया। यह कदम बीएसई की तरफ से दोबारा पेश किए गए सेंसेक्स व बैंकेक्स डेरिवेटिव के निपटान के लिए शुक्रवार का दिन चुनने के फैसले को देखते हुए उठाया गया था, जो डेरिवेटिव में एनएसई के वर्चस्व में कमी की शुरुआत है।

इससे पहले सेबी ने ब्रोकरों को निर्देश जारी किया था कि वे ट्रेडरों व निवेशकों को सभी एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग की प्राथमिकता की पेशकश करें। अब बाजार की नजर सेबी के अगले कदम पर होगी।

Also read: होम लोन से बना दुनिया का चौथा सबसे वैल्यूएबल बैंक, जर्मनी की आबादी से ज्यादा होंगे HDFC के ग्राहक

बड़े फायदे की उम्मीद पर आवंटन की कम संभावना

हाल में संपन्न आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी और सायंट डीएलएम के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम की भारी-भरकम मांग रही और कुल बोली 50,000 करोड़ रुपये के पार निकल गई। अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम पर नजर डालें तो सूचीबद्ध‍ता पर आइडियाफोर्ज में 70 फीसदी से ज्यादा और सायंट में करीब 40 फीसदी का फायदा हो सकता है। इनकी सूचीबद्ध‍ता 10 जुलाई को हो सकती है।

खुदरा निवेशकों ने खुदरा व स्मॉल एचएनआई श्रेणियों में आवेदन किया है। खुदरा व स्मॉल एचएनआई श्रेणियों में आवेदन करने वालों को क्रमश: 15,000 रुपये व 2 लाख रुपये के शेयर आवंटित हो सकते हैं।

हालांकि पेशकश के मुकाबले ज्यादा आवेदन को देखते हुए आवंटन के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल होगा। उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा कि आईडियाफोर्ज में 60 में एक और सायंट में 40 में एक निवेशकों को आवंटन की संभावना है।

First Published - July 2, 2023 | 9:03 PM IST

संबंधित पोस्ट