बाजार

Market Cap: रिलायंस और एयरटेल की बड़ी छलांग, 7 दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1.28 लाख करोड़ की बढ़त

MCap: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में मजबूत तेजी रही और टॉप-10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ व भारती एयरटेल सबसे बड़े लाभार्थी बने।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 23, 2025 | 2:26 PM IST

पिछले सप्ताह टॉप-10 में शामिल सात कंपनियों की संयुक्त बाजार पूंजी में रु 1,28,281.52 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज हुई। इस दौरान शेयर बाजार में समग्र सकरात्मक रुझान दिखा और BSE का बैच मार्क (बेंचमार्क) 669.14 अंक (0.79%) चढ़ा।

सबसे बड़े लाभार्थी रहे Reliance Industries और Bharti Airtel —

Reliance की बाजार पूंजी रु 36,673 करोड़ बढ़कर रु 20,92,052.61 करोड़ हो गई।

Bharti Airtel की बाजार पूंजी रु 36,579.01 करोड़ बढ़कर रु 12,33,279.85 करोड़ पर पहुंच गई।

अन्य जिन कंपनियों ने लाभ दिखाया उनमें HDFC Bank, Tata Consultancy Services (TCS), State Bank of India, Infosys और Hindustan Unilever शामिल हैं। वहीं Bajaj Finance, Life Insurance Corporation (LIC) और ICICI Bank की बाजार पूंजी में कमी आई।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का मार्केट वैल्यू ₹17,490.03 करोड़ बढ़कर अब ₹6,41,688.83 करोड़ हो गया। टीसीएस का मार्केट कैप भी ₹16,299.49 करोड़ की तेजी में आकर ₹11,39,715.66 करोड़ पर पहुंच गया।

बैंकों में एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्य ₹14,608.22 करोड़ बढ़कर ₹15,35,132.56 करोड़ हो गया, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मकैप ₹4,846.08 करोड़ की वृद्धि से ₹8,97,769.87 करोड़ रहा।

उपभोक्ता वस्तु कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्य ₹1,785.69 करोड़ बढ़कर ₹5,71,972.75 करोड़ पर पहुंचा।

दूसरी ओर बाजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू ₹8,244.79 करोड़ घटकर ₹6,25,328.59 करोड़ हो गई। LIC का मार्केट कैप भी ₹4,522.38 करोड़ गिरकर ₹5,70,578.04 करोड़ रह गया, और ICICI बैंक का मकैप ₹1,248.08 करोड़ कम होकर ₹9,79,126.35 करोड़ पर आ गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ देश की सबसे महंगी कंपनी बनी हुई है। उसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बाजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का क्रम है।

First Published : November 23, 2025 | 2:26 PM IST