L&T Finance Share Price: एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) के शेयरों में आज शानदार उछाल देखने को मिला है। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान NBFC कंपनी के शेयरों ने 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की और 179 रुपये पर ट्रेड करने लगे। L&T Finance के शेयरों में यह उछाल ब्लॉक डील के जरिये कंपनी के 8.82 करोड़ यानी 4.04 फीसदी शेयर बेचने के बाद देखने को मिली है। यह जानकारी CNBC-TV18 की रिपोर्ट से मिली।
पहले भी मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला था कि इन्वेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital ) और बीएनपी परिबास (BNP Paribas ) आज ब्लॉक डील्स के जरिये एलएंडटी फाइनेंस के 180 मिलियन डॉलर (1,500 करोड़ रुपये) के शेयर बेचेंगी। Bain Capital की दो एंटिटीज – बीसी एशिया ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स (BC Asia Growth Investments ) और BC Investments VI – और बीएनपी परिबास फाइनेंशियल मार्केट्स (BNP Paribas Financial Markets) के द्वारा कुल मिलाकर 3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी (88.2 मिलियन शेयर) 169.17 रुपये प्रति शेयर पर बेचने की बात सामने आ रही थी।
हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से पता नहीं चल सका है कि इस ब्लॉक डील में कौन बॉयर और कौन सेलर रहा। दोपहर 12:50 बजे L&T Finance के शेयर 3.46% की उछाल के साथ 176.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि, इसके शेयरों की ओपनिॆंग प्राइस 170.60 रुपये दर्ज की गई। मौजूदा समय में L&T Finance का मार्केट कैप 43,945.66 करोड़ रुपये है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, बेन कैपिटल ने सितंबर 2023 में ब्लॉक डील के जरिए L&T फाइनेंस में 2.82 फीसदी या 7 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी 910 करोड़ रुपये में बेची थी। ये शेयर 130 रुपये प्रति शेयर पर बेचे गए। इस लेनदेन से पहले, बेन कैपिटल के पास BC Asia Growth Investments और BC Investments VI के माध्यम से L&T फाइनेंस में 4.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बिक्री के बाद कंपनी में बेन कैपिटल की हिस्सेदारी घटकर 1.2 फीसदी रह गई थी।
भारत की दिग्गज NBFC कंपनी ने आज यह घोषणा की है कि उसके रूरल बिजनेस फाइनेंस कारोबार ने अपने बुक साइज में 25000 करोड़ रुपये की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को पार कर लिया है।
वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) में NBFC कंपनी L&T Finance का नेट मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 10.54 फीसदी बढ़कर 553.88 करोड़ रुपये हो गया था। वहीं, कंपनी की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NIM) 1 4 फीसदी बढ़कर 1,909 करोड़ रुपये हो गई थी।
31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए, L&T Finance (LTF) का रिटेल पोर्टफोलियो साइज 80,037 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जिसमें कुल बुक में रूरल बिजनेस फाइनेंस की 31 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है। कंपनी ने कहा कि वह भौगोलिक विस्तार और डिजिटल इनोवेशन पर रणनीतिक जोर देने के साथ, रूरल बिजनेस फाइनेंस सेगमेंट अपनी विकास की गति को बनाए रखने और आने वाले साल में और भी अधिक सफलताएं हासिल करने के लिए तैयार है।