facebookmetapixel
IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौता

L&T Finance के शेयरों ने तोड़ा 1 साल का रिकॉर्ड, ब्लॉक डील के जरिए शेयर बिक्री का दिखा असर

L&T Finance Stock: L&T Finance के शेयरों में यह उछाल ब्लॉक डील के जरिये कंपनी के 8.82 करोड़ यानी 4.04 फीसदी शेयर बेचने के बाद देखने को मिली है।

Last Updated- June 13, 2024 | 3:57 PM IST
L&T Finance group's emphasis on retail sector, target of 25% CAGR in 3-4 years

L&T Finance Share Price: एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) के शेयरों में आज शानदार उछाल देखने को मिला है। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान NBFC कंपनी के शेयरों ने 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की और 179 रुपये पर ट्रेड करने लगे। L&T Finance के शेयरों में यह उछाल ब्लॉक डील के जरिये कंपनी के 8.82 करोड़ यानी 4.04 फीसदी शेयर बेचने के बाद देखने को मिली है। यह जानकारी CNBC-TV18 की रिपोर्ट से मिली।

पहले भी मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला था कि इन्वेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital ) और बीएनपी परिबास (BNP Paribas ) आज ब्लॉक डील्स के जरिये एलएंडटी फाइनेंस के 180 मिलियन डॉलर (1,500 करोड़ रुपये) के शेयर बेचेंगी। Bain Capital की दो एंटिटीज – बीसी एशिया ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स (BC Asia Growth Investments ) और BC Investments VI – और बीएनपी परिबास फाइनेंशियल मार्केट्स (BNP Paribas Financial Markets) के द्वारा कुल मिलाकर 3.54 प्रतिशत हिस्सेदारी (88.2 मिलियन शेयर) 169.17 रुपये प्रति शेयर पर बेचने की बात सामने आ रही थी।

हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से पता नहीं चल सका है कि इस ब्लॉक डील में कौन बॉयर और कौन सेलर रहा। दोपहर 12:50 बजे L&T Finance के शेयर 3.46% की उछाल के साथ 176.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि, इसके शेयरों की ओपनिॆंग प्राइस 170.60 रुपये दर्ज की गई। मौजूदा समय में L&T Finance का मार्केट कैप 43,945.66 करोड़ रुपये है।

पहले भी बेन कैपिटल ने बेचे थे शेयर

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, बेन कैपिटल ने सितंबर 2023 में ब्लॉक डील के जरिए L&T फाइनेंस में 2.82 फीसदी या 7 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी 910 करोड़ रुपये में बेची थी। ये शेयर 130 रुपये प्रति शेयर पर बेचे गए। इस लेनदेन से पहले, बेन कैपिटल के पास BC Asia Growth Investments और BC Investments VI के माध्यम से L&T फाइनेंस में 4.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बिक्री के बाद कंपनी में बेन कैपिटल की हिस्सेदारी घटकर 1.2 फीसदी रह गई थी।

कैसी रही फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

भारत की दिग्गज NBFC कंपनी ने आज यह घोषणा की है कि उसके रूरल बिजनेस फाइनेंस कारोबार ने अपने बुक साइज में 25000 करोड़ रुपये की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को पार कर लिया है।

वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) में NBFC कंपनी L&T Finance का नेट मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 10.54 फीसदी बढ़कर 553.88 करोड़ रुपये हो गया था। वहीं, कंपनी की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NIM) 1 4 फीसदी बढ़कर 1,909 करोड़ रुपये हो गई थी।

31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए, L&T Finance (LTF)  का रिटेल पोर्टफोलियो साइज 80,037 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जिसमें कुल बुक में रूरल बिजनेस फाइनेंस की 31 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है। कंपनी ने कहा कि वह भौगोलिक विस्तार और डिजिटल इनोवेशन पर रणनीतिक जोर देने के साथ, रूरल बिजनेस फाइनेंस सेगमेंट अपनी विकास की गति को बनाए रखने और आने वाले साल में और भी अधिक सफलताएं हासिल करने के लिए तैयार है।

First Published - June 13, 2024 | 1:10 PM IST

संबंधित पोस्ट