अगर आप कम जोखिम में अच्छी कंपनियों में पैसा लगाकर लंबी अवधि में मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो HDFC AMC आपके लिए एक नया फंड लेकर आया है! HDFC Nifty100 Quality 30 Index Fund को 31 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।
क्या है यह नया फंड?
यह एक पैसिव इंडेक्स फंड है, जो Nifty100 Quality 30 Total Returns Index (TRI) के प्रदर्शन को फॉलो करेगा। मतलब, यह उन 30 बेहतरीन कंपनियों में निवेश करेगा, जो मजबूत बैलेंस शीट और फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए जानी जाती हैं।
HDFC AMC का कहना है कि यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतरीन रहेगा, जो क्वालिटी कंपनियों में निवेश कर लॉन्ग-टर्म ग्रोथ चाहते हैं।
क्यों खास है यह फंड?
कितना रिटर्न मिल सकता है?
अगर पुराने आंकड़ों को देखें, तो Nifty100 Quality 30 TRI ने अब तक 13.6% का सालाना रिटर्न दिया है, जो कि Nifty 100 TRI (12.4%) से ज्यादा है। हालांकि, निवेश से पहले यह समझ लें कि पिछले रिटर्न भविष्य की गारंटी नहीं होते।
फंड को कौन मैनेज करेगा?
इस फंड का जिम्मा निर्माण मोरखिया और अरुण अग्रवाल के पास होगा, जो इंडेक्स इन्वेस्टिंग के एक्सपर्ट माने जाते हैं।
HDFC AMC का क्या कहना है?
HDFC AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नवनीत मुन्होत ने कहा, “यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतरीन रहेगा, जो भारत की मजबूत कंपनियों में पैसा लगाकर लॉन्ग-टर्म ग्रोथ चाहते हैं।”