Categories: बाजार

केएसके का आईपीओ 23 जून से

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:04 AM IST

केएसके एनर्जी वेंचर्स अपने आईपीओ के जरिए पूंजी बाजार में प्रवेश करेगी। कंपनी ने कहा कि इस आईपीओ के तहत 346 लाख शेयर जारी किये जाएंगे जिनमें से प्रत्येक का फेस वैल्यू 10 रुपये होगी।


कंपनी ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 240 से 255 रुपये प्रति शेयर केबीच निर्धारित किया है। कंपनी का आईपीओ 23 जून को खुलेगा और कंपनी ने आईपीओ को बंद करने की तारीख 25 जून निर्धारित की है।

वर्तमान में केएसके एनर्जी के पास 144 मेगावॉट की क्षमता है और 675 मेगावॉट के प्लांट का निर्माण अभी प्रक्रिया में है। कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल वर्धा पावर कंपनी में अपने निवेश में करेगी। कंपनी का यह निवेश सीधे या केएसके इलेक्ट्रिकसिटीफाइनेंसिंग के जरिए होगा।

First Published : June 18, 2008 | 10:20 PM IST