Categories: बाजार

अमेरिका में आईपीओ की योजना से उछला कोफोर्ज का शेयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:31 PM IST

कोफोर्ज का शेयर मंगलवार को 4 फीसदी उछल गया, जब कंपनी ने अमेरिका में सूचीबद्धता की योजना का ऐलान किया। वैश्विक आईटी सेवा कंपनी ने कहा कि अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयर्स (एडीएस) के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए उसने अमेरिकी प्रतिभूति व एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के पास आवेदन किया है।
कंपनी का एक इक्विटी शेयर एक एडीएस के बराबर होगा और कितने एडीएस की पेशकश की जाएगी और उसकी कीमत क्या होगी, यह भी तय नहीं हो पाया है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
कंपनी का शेयर 4.3 फीसदी चढ़कर 5,734 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह से कंपनी का मूल्यांकन 34,767 करोड़ रुपये हो गया।
बेरिंग्स प्राइवेट इक्विटी एशिया की तरफ से प्रवर्तित कोफोर्ज अब अपनी प्रतिभूतियों को अमेरिकी बाजार में सूचीबद्ध कराने वाली कंपनियों इन्फोसिस व विप्रो के क्लब में शामिल हो जाएगी।
एडीएस किसी विदेशी फर्म के शेयर होते हैं, जिसकी ट्रेडिंग अमेरिकी एक्सचेंजों पर होती है। ये शेयर वही होते हैं, जो देसी बाजार मेंं सूचीबद्ध होते हैं। जुलाई में कोफोर्ज (पहले एनआईआईटी टेक्नोलॉजिज के नाम से मशहूर) ने डिपॉजिटरी रिसीट्स कार्यक्रम के लिए बोर्ड की मंजूरी हासिल की थी, जिसके तहत मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से अधिकतम 1.85 करोड़ शेयर के हस्तांतरण की अनुमति है।
कंपनी ने कहा कि बिकवाली करने वाले शेयरधारकों की पहचान निमंत्रण प्रक्रिया के जरिए होगी। 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच कोफोर्ज का शेयर रखने वाले शेयरधारक अपने इक्विटी शेयर इस आईपीओ में बेचने के पात्र होंगे।
विश्लेषकों ने कहा कि पात्र शेयरधारकों को अपने शेयर टेंडर करने के विकल्प का आकलन करना चाहिए जब कंपनी कीमत का ऐलान करे।
50.17 फीसदी हिस्सेदारी वाली बेरिंग्स इस आईपीओ में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है। म्युचुअल फंडों के पास कोफोर्ज की 14.42 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि एफपीआई के पास कंपनी के 20.66 फीसदी शेयर हैं।

टारसंस आईपीओ को दूसरे दिन 3.6 गुना बोली
लैबवेयर सप्लायर टारसंस प्रॉडक्ट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को दूसरे दिन मंगलवार को 3.6 गुना बोली हासिल हुई। इस आईपीओ की खुदरा श्रेणी को 4.74 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई निवेशकों की बोली चार गुना व संस्थागत निवेशकों की बोली 1.3 गुना रही। टारसंस प्रॉडक्ट्स के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नए शेयर और 874 करोड़ रुपये का ओएफएस है। आईपीओ बुधवार को बंद होगा।     बीएस

पीई व वीसी निवेश रिकॉर्ड स्तर पर
निजी इक्विटी (पीई) एवं उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश अक्टूबर में बड़े सौदे होने से 12.9 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। सलाहकार फर्म ईवाई और उद्योग निकाय आईवीसीए ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक अक्टूबर, 2020 में हुए 7.5 अरब डॉलर के पीई एवं वेंचर कैपिटल निवेश की तुलना में अक्टूबर, 2021 में यह आंकड़ा 71 फीसदी अधिक रहा।      भाषा

First Published : November 16, 2021 | 8:46 PM IST