facebookmetapixel
Sun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेटStocks To Watch On February 1: Bajaj Auto से लेकर BoB तक, बजट वाले दिन इन 10 स्टॉक्स पर रखें ख़ास नजर

HUL, Bajaj Fin, L&T, Dr Reddy’s, Vedanta और Axis Bk समेत इन शेयरों पर आज रखें नजर, दिख सकता है एक्शन

जून तिमाही के नतीजों के बीच चुनिंदा शेयरों में एक्शन और वैश्विक बाजारों के संकेत आज दलाल स्ट्रीट की दिशा को तय करने वाले महत्वपूर्ण कारक होंगे।

Last Updated- July 24, 2024 | 9:10 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to Watch today: यूनियन बजट 2024 पेश होने के एक दिन बाद निवेशक आज बाजार में बजट दस्तावेज़ के छोटे-छोटे पहलुओं पर प्रतिक्रिया देंगे और इसके सेक्टर के लिहाज से प्रभाव का आकलन करेंगे।

इसके अलावा जून तिमाही के नतीजों के बीच चुनिंदा शेयरों में एक्शन और वैश्विक बाजारों के संकेत आज दलाल स्ट्रीट की दिशा को तय करने वाले महत्वपूर्ण कारक होंगे।

GIFT निफ्टी फ्यूचर सुबह 7:40 बजे 57 अंक नीचे 24,397 के स्तर पर था। वैश्विक स्तर पर एशिया पेसिफिक इंडेक्स ASX200 और कोस्पी लगभग 0.1 प्रतिशत की गिरावट में कारोबार कर रहा था।

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज फिनसर्व, फेडरल बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, जिंदल स्टील एंड पावर, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, सीएमएस इंफो सिस्टम्स, डीसीबी बैंक, एचएफसीएल, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंद्रप्रस्थ गैस, जेके पेपर, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, कर्नाटक बैंक, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, हिताची एनर्जी इंडिया, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, एसआईएस, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, सिनजीन इंटरनेशनल, ट्राइडेंट, टाटा टेलीसर्विसेज और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज समेत वेलस्पन लिविंग आज अपनी जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इस बीच, आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

Bajaj Finance: देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 3,912 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में वृद्धि हुई है।

Hindustan Unilever: एफएमसीजी कंपनी का कंसॉलिडेटिड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत बढ़कर 2,610 करोड़ रुपये पर पर पहुंच गया। कंपनी के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीदों के एक दम अनुरूप रहे। ऐसे में आज कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

ICICI Prudential Life Insurance: आईसीआईसीआई ग्रुप की इंश्योरेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट जून तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 225.4 करोड़ रुपये हो गया।

Dr Reddy’s Laboratories: फार्मास्युटिकल कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, 27 जुलाई, 2024 को बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक होगी। इसमें अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयरों समेत मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन/स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Tata Consumer Products: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने मंगलवार को कहा कि कंपनी 2,997.77 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 3.66 मिलियन राइट्स इक्विटी शेयर जारी करने की योजना बना रही है। प्रत्येक राइट शेयर की कीमत 818 रुपये तय की गई है, जो इसके पिछले बंद भाव से 35 प्रतिशत कम है।

Vedanta: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए 26 जुलाई को निदेशक मंडल की बैठक बुलाई है।

Hindalco: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी नोवेलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने ऑटोमोटिव ग्राहकों को एक अप्रत्याशित घटना के बारे में सूचित किया था, जिसने उसे स्विट्जरलैंड में एक एल्यूमीनियम प्लांट बंद करने के लिए मजबूर किया था। नोवेलिस ने कहा कि जून के अंत में बाढ़ के कारण प्लांट बंद हो गया था और यूरोप में अपने ऑटोमोटिव ग्राहकों को पूरी तरह से सप्लाई करने में असमर्थ है।

Steel Strips Wheels: कंपनी ने कहा कि वह आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए विभिन्न रास्ते तलाश रही है।

Krsnaa Diagnostics: कंपनी को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर इन पांच जिला अस्पतालों में एमआरआई स्कैन (1.5 टेस्ला) मशीनों की स्थापना, संचालन, प्रबंधन और रखरखाव के लिए मध्य प्रदेश सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा निगम लिमिटेड के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के निदेशक से एक समझौता प्राप्त हुआ है। ।

First Published - July 24, 2024 | 9:01 AM IST

संबंधित पोस्ट