facebookmetapixel
10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 25,120 के पार; BEL 3% से ज्यादा उछला50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरत

क्या Adani Green स्टॉक बेचकर NTPC ग्रीन IPO में निवेश करना सही है? जानिए विशेषज्ञों की राय

अदाणी समूह के सभी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। अदाणी ग्रीन के शेयर 20% गिरकर 1,136 रुपये के स्तर तक पहुंच गए।

Last Updated- November 21, 2024 | 3:41 PM IST
Adani Power Plant

गुरुवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। इसका कारण न्यूयॉर्क में गौतम अदाणी पर लगे आरोप हैं। उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, अदाणी ग्रीन एनर्जी के पूर्व सीईओ वनीत जैन और गौतम अदाणी ने कथित तौर पर 3 बिलियन डॉलर (करीब 24,000 करोड़ रुपये) के कर्ज और बॉन्ड जुटाने में भ्रष्टाचार छुपाया।

इस खबर के बाद गुरुवार को अदाणी समूह के सभी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। अदाणी ग्रीन के शेयर 20% गिरकर 1,136 रुपये के स्तर तक पहुंच गए।

विश्लेषकों का कहना है कि इस घटना के चलते निवेशकों में घबराहट दिखी, जिससे अदाणी समूह के शेयरों में तेज गिरावट आई। हालांकि, उनका मानना है कि अदाणी ग्रीन और अन्य शेयरों में स्थिति साफ होने के बाद सुधार हो सकता है। फिलहाल, निवेशकों को अदाणी समूह के शेयरों में निवेश करने से बचने और लंबे समय के आधार पर सोच-समझकर फैसला लेने की सलाह दी गई है।

स्वतंत्र बाजार एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने कहा कि यह निवेशकों की घबराहट में की गई सेलिंग है। उन्होंने कहा, “कुछ हफ्तों में हालात नॉर्मल हो सकते हैं। तब तक इन्वेस्टर्स को संभलकर चलना चाहिए। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NGEL) के IPO में इन्वेस्ट उसके फायदों के आधार पर करें, ना कि इसलिए कि अदाणी ग्रीन जैसी कंपनी अभी विवादों में है।”

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NGEL), एनटीपीसी की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। इसका टोटल पोर्टफोलियो 26,071 मेगावॉट है, जिसमें 3,320 मेगावॉट के ऑपरेशनल प्रोजेक्ट्स, 13,576 मेगावॉट के कॉन्ट्रैक्टेड और अवॉर्डेड प्रोजेक्ट्स, और 9,175 मेगावॉट की पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

दूसरी ओर, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक है। इसका वर्तमान प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो 20,434 मेगावॉट है और इसका कुल एसेट बेस 2 बिलियन डॉलर है। कंपनी के पास 100% पावर परचेज एग्रीमेंट्स (PPAs) हैं।

स्वतंत्र बाजार विशेषज्ञ ए के प्रभाकर का सुझाव है कि निवेशक फिलहाल अदाणी समूह के शेयरों से दूरी बनाकर रखें और स्थिति साफ होने का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन और अदाणी ग्रीन की तुलना करते समय IPO के मूल्यांकन को ध्यान में रखकर ही निवेश का फैसला करना चाहिए।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NGEL) अपने आईपीओ में प्रति शेयर ₹108 के ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹91,000 करोड़ का मार्केट कैपिटलाइजेशन चाह रही है। FY25 के वार्षिक आय और IPO के बाद की पूरी तरह से डायल्यूटेड पेड-अप कैपिटल के आधार पर, कंपनी 4.96x का प्राइस-टू-बुक (PB) और 259.56x का प्राइस-टू-अर्निंग्स (PE) मल्टीपल मांग रही है।

स्वतंत्र बाजार विशेषज्ञ अंबरीश बलिगा ने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन का वैल्यूएशन काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा, “पावर सेक्टर की कंपनियों के लिए PE रेशियो 20-25x के आसपास होना चाहिए। एनटीपीसी ग्रीन का मौजूदा वैल्यूएशन निवेशकों के लिए चिंता की बात है। वहीं, अदाणी ग्रुप के शेयर तब तक दबाव में रहेंगे जब तक स्थिति साफ नहीं होती। सिर्फ अदाणी ग्रुप के शेयरों पर दबाव होने की वजह से एनटीपीसी ग्रीन को अदाणी ग्रीन से बदलना या इसके उलट करना सही निवेश फैसला नहीं होगा।”

First Published - November 21, 2024 | 3:41 PM IST

संबंधित पोस्ट