आईपीओ

VR Infraspace IPO: आज एक और आईपीओ की लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश, शेयरों में गिरावट

VR Infraspace का शेयर प्राइस ₹90 पर खुला, जो ₹85 के इश्यू प्राइस से 5.88% अधिक है। हालांकि, लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही कंपनी के शेयरों में 4.72 फीसदी की गिरावट आई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 12, 2024 | 11:23 AM IST

VR Infraspace IPO: RK Swamy IPO और Bharat Highways InvIT के आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग के बाद आज (12 मार्च) एक और कंपनी V R Infraspace के आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया है। यह एक रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी है, जो कि इस इश्यू से करीब 20 करोड़ रुपये जुटाने चाहती है।

जानें कैसी हुई आईपीओ की लिस्टिंग-

V R Infraspace के आईपीओ ने आज शेयर बाजार में धीमी शुरुआत की। कंपनी का शेयर आज SME पर महज 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। वी आर इंफ्रास्पेस का शेयर प्राइस ₹90 पर खुला, जो ₹85 के इश्यू प्राइस से 5.88% अधिक है। हालांकि, लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही कंपनी के शेयरों में 4.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद इसका भाव 85.75 रुपये पर आ गया।

निवेशकों को नहीं हुआ प्रॉफिट

V R Infraspace के आईपीओ लिस्टिंग ने निवेशकों का मुनाफा घटकर लगभग फ्लैट हो गया। वहीं, लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 6.5 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार करते दिखे।

यह भी पढ़ें: RK Swamy IPO Listing: कमजोर हुई आईपीओ की शुरुआत, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन

वीआर इंफ्रास्पेस आईपीओ प्राइस बैंड

कंपनी आईपीओ में अपने शेयर 85 रुपये प्रति शेयर की पेशकश कर रही है। निवेशक 1 लॉट में 1,600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

कब खुला था आईपीओ?

वीआर इंफ्रास्पेस का आईपीओ (VR Infraspace IPO) 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च को बंद होगा। आईपीओ का अलॉटमेंट 7 मार्च को किया जाएगा।

वीआर इंफ्रास्पेस आईपीओ डिटेल्स

आईपीओ में पूरी तरह से 24 लाख शेयरों का फ्रेश इक्विटी इश्यू शामिल है जिसके जरिये कंपनी का लक्ष्य 20.4 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ में बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। ऑफर का लगभग 50% क्यूआईबी, 15% एनआईआई निवेशकों के लिए और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है।

यह भी पढ़ें: Bharat Highways InvIT IPO Listing: 2500 करोड़ के आईपीओ से मिली हताशा, सुस्त लिस्टिंग से मिला सिर्फ 1 फीसदी का लिस्टिंग गेन

वीआर इंफ्रास्पेस आईपीओ लीड मैनेजर

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स इश्यू के लीड मैनेजर हैं और लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

कहां होगा आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल ?

कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल अपनी सहायक कंपनी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में निवेश के लिए करेगी।

कंपनी के बारे में डिटेल

रियल एस्टेट सेक्टर की ये कंपनी साल 2015 में बनी थी। कंपनी मुख्य रूप से कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट डेवलपमेंट के कारोबार में है। इसका बिजनेस मुख्य रूप से गुजरात के वडोदरा और उसके आसपास चलता है। कंपनी विस्तार और परिचालन आवश्यकताओं के लिए पूंजी जुटाकर, कंपनी आवासीय और वाणिज्यिक रियल एस्टेट बाजारों में उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

First Published : March 12, 2024 | 11:23 AM IST