आईपीओ

Upcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे

Upcoming IPO: इन दोनों आईपीओ के आकार और उनके मूल समूहों के कद को देखते हुए, इनमें निवेशकों की गहरी दिलचस्पी की उम्मीद है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 05, 2025 | 3:21 PM IST

Upcoming IPO: प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते हलचल रहने की संभावना है, क्योंकि दो बड़ी कंपनियां टाटा कैपिटल लिमिटेड (Tata Capital Ltd) और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड (LG Electronics India) अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश करने की तैयारी में हैं, जिनका कुल मूल्य 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

दोनों IPOs में निवेशकों की गहरी दिलचस्पी

इन दोनों आईपीओ के आकार और उनके मूल समूहों के कद को देखते हुए, इनमें निवेशकों की गहरी दिलचस्पी की उम्मीद है। ये आईपीओ ऐसे समय में आ रहे हैं, जब व्यापक इक्विटी बाजार में तनाव के बावजूद, भारतीय प्राथमिक बाजार में तेजी है। वर्ष 2025 में कुल 78 कंपनियां पहले ही आईपीओ के जरिये मुख्य बाजार में प्रवेश कर चुकी हैं, और इस महीने कई निर्गम आने की योजना है।

Also Read: FPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासी

साल का सबसे बड़ा आईपीओ ला रहा टाटा कैपिटल

इस साल अब तक सबसे बड़ा निर्मग 15,512 करोड़ रुपये का टाटा कैपिटल का आईपीओ है। यह छह अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और आठ अक्टूबर को बंद होगा। इस पेशकश में 21 करोड़ शेयरों का नया निर्गम और 26.58 करोड़ शेयरों बिक्री पेशकश शामिल है।

LG इंडिया का आईपीओ ₹11,607 करोड़ का

इसके ठीक बाद, दक्षिण कोरिया के एलजी समूह की भारतीय शाखा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड 7-9 अक्टूबर तक अपना 11,607 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेगी। पिछले साल हुंदै मोटर्स इंडिया के लिस्ट होने के बाद यह भारतीय बाजारों में प्रवेश करने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी।

Also Read: MCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांग

एलजी का आईपीओ पूरी तरह 10.18 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में है। टाटा कैपिटल के शेयर 13 अक्टूबर को लिस्ट होने की उम्मीद है, जबकि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर 14 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। इसके अलावा रूबिकॉन रिसर्च का 1,377.5 करोड़ रुपये का सार्वजनिक निर्गम नौ अक्टूबर को खुलेगा, और वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट का 3,000 करोड़ रुपये का सार्वजनिक निर्गम अभी चल रहा है।

First Published : October 5, 2025 | 3:14 PM IST