आईपीओ

Upcoming IPO: 22 फरवरी को खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ, 40 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी, जानें जरूरी बातें

GPT Healthcare Ltd IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म BanyanTree Growth Capital II की ओर से 2.6 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 17, 2024 | 3:20 PM IST

GPT Healthcare Ltd IPO: कोलकाता स्थित जीपीटी हेल्थकेयर (GPT Healthcare Ltd)अपना आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO)लाने की तैयारी में हैं। कंपनी का आईपीओ 22 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

आईपीओ में 40 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा, प्राइवेट इक्विटी फर्म BanyanTree Growth Capital II की ओर से 2.6 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

यह भी पढ़ें: Vibhor Steel Tubes IPO में शेयर अलॉट हुआ या नहीं ? ऐसे चेक करें स्टेटस

जानें GPT Healthcare IPO से जुड़ी जरूरी जानकारियां…

कब खुलेगा आईपीओ?

जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड अपना आईपीओ 22 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। सेबी के पास जमा पेपर्स के अनुसार, एंकर निवेशक इस आईपीओ में 21 फरवरी को बोली लगा सकेंगे।

BanyanTree बेचेगी अपनी पूरी हिस्सेदारी

प्राइवेट इक्विटी फर्म BanyanTree Growth Capital II एलएलसी 2.60 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगा, जो भुगतान की गई इक्विटी का 32.64 प्रतिशत है। इसके साथ ही मॉरीशस स्थित निजी इक्विटी फंड कंपनी से बाहर हो जाएगा।

प्रमोटर जीपीटी संस और टांटिया परिवार के पास स्वास्थ्य सेवा प्रदाता में 67.34 प्रतिशत शेयर हैं। आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

यह भी पढ़ें: Polysil Irrigation Systems IPO Listing: 3 फीसदी का लिस्टिंग, मुनाफावसूली ने कम किया निवेशकों का मुनाफा

जुटाए गए पैसा का इस्तेमान

आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

GPT Healthcare Ltd IPO: किसके लिए कितना रिजर्व है हिस्सा

GPT Healthcare Ltd आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?

बीएसई और एनएसई पर आईपीओ की लिस्टिंग 29 फरवरी को होगी।

जानें GPT Healthcare के बारे में:

जीपीटी हेल्थकेयर ने कोलकाता में साल 2000 में अस्पताल शुरुआत की थी। कंपनी ने कुल 8 बिस्तरों के साथ अस्पताल खोला था। वर्तमान में, कंपनी 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ विभिन्न सुविधाओं से लैस 4 अस्पताल चलाती है।

बीते वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल आय 7.11 फीसदी बढ़कर 366.73 करोड़ रुपये रही। यह वित्त वर्ष 2021-22 में 342.40 करोड़ रुपये थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022-23 में घटकर 39.01 करोड़ रुपये रह गया, जो 2021-22 में 41.66 करोड़ रुपये था।

First Published : February 17, 2024 | 3:07 PM IST