Hero FinCorp IPO: हीरो फिनकॉर्प का एयूएम 51,821 करोड़ रुपये है।
Hero FinCorp IPO: दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की NBFC हीरो फिनकॉर्प (Hero FinCorp) को 3,668 करोड़ रुपये का पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक के साथ एक अपडेट में बुधवार को यह जानकारी दी गई। कंपनी के इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।
कंपनी की ओर से फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, प्रस्तावित आईपीओ में 2,100 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और निवेशक शेयरधारकों द्वारा 1,568 करोड़ रुपये का ऑफर फार सेल (OFS) शामिल है।
OFS में शेयर बेचने वालों में AHVF II होल्डिंग्स सिंगापुर II प्राइवेट लिमिटेड, एपिस ग्रोथ II (Hibiscus) प्राइवेट लिमिटेड, लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (विकास श्रीवास्तव के माध्यम से) और ऑटर लिमिटेड शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, हीरो फिनकॉर्प को 22 मई को अपनी ऑब्जर्वेशन मिले थे। कंपनी ने अगस्त में सेबी के साथ अपने शुरुआती आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। सेबी की भाषा में, ऑब्जर्वेशन मिलने का मतलब है सार्वजनिक निर्गम शुरू करने के लिए उसकी मंजूरी।
यह भी पढ़ें…Belrise Industries Share: ₹90 का शेयर ₹100 पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को कमजोर बाजार में मिला 11% का फायदा
ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी की कैपिटल को बढ़ाने के लिए किया जाएगा ताकि लेंडिंग के लिए भविष्य की फंडिंग जरूरतों को पूरा किया जा सके।
हीरो फिनकॉर्प एक एनबीएफसी है जो मुख्य रूप से भारत में रिटेल, माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) ग्राहक सेगमेंट को टारगेट करते हुए फाइनैंशल प्रोडक्ट्स का एक डायवर्सिफाइल सूट उपलब्ध कराती है।
यह भी पढ़ें…Scoda Tubes IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, ₹130-140 प्राइस बैंड, GMP 16% ऊपर; दांव लगाना चाहिए या नहीं?
मार्च 2024 तक, एनबीएफसी फर्म के पास मैनेजमेंट के अंतर्गत 51,821 करोड़ रुपये की संपत्ति (AUM) थी, जिसमें से रिटेल और एमएसएमई लोन वर्टिकल का योगदान क्रमशः 65 फीसदी और 21 फीसदी था। 1991 में कंपनी की स्थापना के बाद से, मार्च 2024 तक इसका कस्टमर बेस बढ़कर 1.18 करोड़ हो गया है।
जेएम फाइनैंशियल लिमिटेड, बीओएफए सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड प्रस्तावित आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।