Travel Food Service IPO: मुंबई स्थित ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्तरां (QSR) कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज के शेयर आज यानी सोमवार (14 जुलाई) को अपना आईपीओ) के पूरा होने के बाद शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 1,126.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह 1,100 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 26.20 रुपये प्रति शेयर या 2.38 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 1,125 रुपये पर लिस्ट हुए, जो प्राइस बैंड की तुलना में 25 रुपये या 2.27 फीसदी ज्यादा है।
ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों के अनुरूप रहा। बाजार की गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर लगभग 1,125 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस 1,100 रुपये से 25 रुपये या लगभग 2.27 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।
कंपनी ने अपना आईपीओ 7 जुलाई सोमवार से 9 जुलाई बुधवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था। इस दौरान निवेशकों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया। खास तौर पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 7.70 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाया। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 1.58 गुना और रिटेल निवेशकों ने 69% सब्सक्रिप्शन किया। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ का तीसरे दिन कुल सब्सक्रिप्शन 2.88 गुना रहा।
आईपीओ का प्राइस बैंड 1,045 से 1,100 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। इसमें लॉट साइज 12 शेयरों का था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, इस प्रस्ताव को निवेशकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला और इसे 2.88 गुना सब्सक्राइब किया गया।