facebookmetapixel
सर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक कुल 13.13% मतदान, सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरी

Travel Food Services IPO: लिस्टिंग पर निवेशकों को मिला हल्का मुनाफा, 2% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

Travel Food Service IPO: कंपनी ने अपना आईपीओ 7 जुलाई, सोमवार से 9 जुलाई, बुधवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था। इस दौरान निवेशकों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया।

Last Updated- July 14, 2025 | 10:35 AM IST
IPO

Travel Food Service IPO: मुंबई स्थित ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्तरां (QSR) कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज के शेयर आज यानी सोमवार (14 जुलाई) को अपना आईपीओ) के पूरा होने के बाद शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 1,126.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह 1,100 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 26.20 रुपये प्रति शेयर या 2.38 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 1,125 रुपये पर लिस्ट हुए, जो प्राइस बैंड की तुलना में 25 रुपये या 2.27 फीसदी ज्यादा है।

Travel Food Services IPO GMP

ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों के अनुरूप रहा। बाजार की गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर लगभग 1,125 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस 1,100 रुपये से 25 रुपये या लगभग 2.27 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Anthem Biosciences IPO: ₹3395 करोड़ का आईपीओ अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा कमाई का इशारा; सब्सक्राइब करें या नहीं?

Travel Food Services IPO Details

कंपनी ने अपना आईपीओ 7 जुलाई सोमवार से 9 जुलाई बुधवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था। इस दौरान निवेशकों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया। खास तौर पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 7.70 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाया। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 1.58 गुना और रिटेल निवेशकों ने 69% सब्सक्रिप्शन किया। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ का तीसरे दिन कुल सब्सक्रिप्शन 2.88 गुना रहा।

आईपीओ का प्राइस बैंड 1,045 से 1,100 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। इसमें लॉट साइज 12 शेयरों का था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, इस प्रस्ताव को निवेशकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला और इसे 2.88 गुना सब्सक्राइब किया गया।

First Published - July 14, 2025 | 10:21 AM IST

संबंधित पोस्ट