facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Travel Food Services IPO: लिस्टिंग पर निवेशकों को मिला हल्का मुनाफा, 2% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

Travel Food Service IPO: कंपनी ने अपना आईपीओ 7 जुलाई, सोमवार से 9 जुलाई, बुधवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था। इस दौरान निवेशकों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया।

Last Updated- July 14, 2025 | 10:35 AM IST
IPO

Travel Food Service IPO: मुंबई स्थित ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्तरां (QSR) कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज के शेयर आज यानी सोमवार (14 जुलाई) को अपना आईपीओ) के पूरा होने के बाद शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 1,126.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह 1,100 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 26.20 रुपये प्रति शेयर या 2.38 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 1,125 रुपये पर लिस्ट हुए, जो प्राइस बैंड की तुलना में 25 रुपये या 2.27 फीसदी ज्यादा है।

Travel Food Services IPO GMP

ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों के अनुरूप रहा। बाजार की गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर लगभग 1,125 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस 1,100 रुपये से 25 रुपये या लगभग 2.27 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Anthem Biosciences IPO: ₹3395 करोड़ का आईपीओ अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा कमाई का इशारा; सब्सक्राइब करें या नहीं?

Travel Food Services IPO Details

कंपनी ने अपना आईपीओ 7 जुलाई सोमवार से 9 जुलाई बुधवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था। इस दौरान निवेशकों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया। खास तौर पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 7.70 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाया। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 1.58 गुना और रिटेल निवेशकों ने 69% सब्सक्रिप्शन किया। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ का तीसरे दिन कुल सब्सक्रिप्शन 2.88 गुना रहा।

आईपीओ का प्राइस बैंड 1,045 से 1,100 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। इसमें लॉट साइज 12 शेयरों का था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, इस प्रस्ताव को निवेशकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला और इसे 2.88 गुना सब्सक्राइब किया गया।

First Published - July 14, 2025 | 10:21 AM IST

संबंधित पोस्ट