आईपीओ

Signoria Creation IPO: सिग्नोरिया क्रिएशन के IPO की बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को मिला 101% का मुनाफा

Signoria Creation के इस आईपीओ में 14.28 लाख नए शेयर जारी किये गए। इसमें बोली लगाने का मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर रखा गया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 19, 2024 | 12:48 PM IST

Signoria Creation IPO Listing: सिग्नोरिया क्रिएशन के आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर NSE SME पर मंगलवार को 101.5 प्रतिशत के शानदार प्रीमियम के साथ 131 रुपये पर लिस्ट हुआ।

बता दें कि आईपीओ के लिस्ट होने से पहले ही निवेशक एक मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद कर रहे थे और ऐसा ही कुछ रिस्पांस मजबूत सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से मिल रहा था।

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, सिग्नोरिया क्रिएशन के आईपीओ (Signoria Creation IPO) के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम 60 रुपये से ज्यादा था। इससे पता चला कि ग्रे मार्केट में सिग्नोरिया क्रिएशन के शेयरों की कीमत 60 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी।

साथ ही, इससे संकेत मिलता है कि आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए सिग्नोरिया क्रिएशन की अपेक्षित लिस्टिंग कीमत 125 रुपये प्रति शेयर थी, जो आईपीओ कीमत 65 रुपये से 92.31 फीसदी ज्यादा है।

कितना था प्राइस बैंड?

सिग्नोरिया क्रिएशन आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये तय किया गया था।

कितने शेयर जारी किये गए 

Signoria Creation के इस आईपीओ में 14.28 लाख नए शेयर जारी किये गए। इसमें बोली लगाने का मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर रखा गया था।

Signoria Creation के बारे में-

जयपुर की इस क्लोदिंग ब्रांड की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में कहा गया है कि कंपनी महिलाओं के कपड़े बनाती और बेचती है, जिसमें ड्रेस, दुपट्टा, कुर्तियां, ट्राउजर, टॉप और को-ऑर्ड सेट शामिल हैं।

यह ब्रांड अपनी क्लासिक कुर्तियों के लिए काफी फेमस है, जो कई रंगों, पैटर्न और आकारों में आती हैं। बता दें कि इस कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। एक जयपुर के मानसरोवर में है और दूसरी सांगानेर में है।

First Published : March 19, 2024 | 12:48 PM IST