फिजिक्सवाला, फूजियामा पावर सिस्टम, विनिर इंजीनियरिंग और चार अन्य कंपनियों के आईपीओ को बाजार नियामक से मंजूरी मिल गई है। फिजिक्सवाला ने प्री-फाइलिंग का गोपनीय रास्ता अपनाया था। इसमें इश्यू का विवरण तब तक गोपनीय रखा जाता है जब तक कि दस्तावेज के मसौदे को अपडेट नहीं किया जाता। सेबी ने पिछले हफ्ते सात कंपनियों को पत्र भेजे थे। एनलॉन हेल्थकेयर, सात्विक ग्रीन एनर्जी, प्रणव कंस्ट्रक्शन्स और एसआईएस कैश सर्विसेज को मंजूरी मिल गई है। नई मंजूरियां आने वाले महीनों में एक मजबूत प्राथमिक बाजार का संकेत देती हैं। हालांकि गौडियम आईवीएफ और वीमन हेल्थ ने अपने आईपीओ दस्तावेज वापस ले लिए हैं।
नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का आईपीओ 30 जुलाई को खुलकर एक अगस्त को बंद होगा। एंकर निवेशक 29 जुलाई को इसके लिए बोली लगा पाएंगे। आईपीओ 5.01 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है और इसमें काई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। एनएसई, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) अपने शेयर बेच रही हैं। बाजार सूत्रों ने आईपीओ का आकार करीब 4,000 करोड़ रुपये आंका है। भाषा