आईपीओ

PhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्स

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 33 फीसदी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को दो फीसदी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 11, 2025 | 7:24 PM IST

PhysicsWallah IPO: एडटेक यूनिकॉर्न कंपनी फिजिक्सवाला के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के पहले दिन सात फीसदी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। यह बोली 13 नवंबर को समाप्त होगी।

रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्स

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 3,480 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,31,22,682 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 18,62,04,143 थी। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 33 फीसदी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को दो फीसदी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) कैटेगरी में अब तक कोई भागीदारी नहीं देखी गई है।

Also Read: अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई पर

एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1,563 करोड़

सोमवार को, फिजिक्सवाला ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 1,563 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह देश में अपना आईपीओ लाने वाली पहली प्रमुख एडटेक कंपनी होगी। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 103-109 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, जिससे इसका मूल्यांकन ऊपरी स्तर पर 31,500 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।

आईपीओ में 3,100 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 380 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। नोएडा स्थित फिजिक्सवाला ने मार्च में एक गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के माध्यम से आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए थे और जुलाई में बाजार नियामक की मंजूरी प्राप्त कर ली थी। इसके बाद, कंपनी ने आरएचपी दाखिल करने से पहले सितंबर में एक अपडेटेड डीआरएचपी दाखिल किया।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published : November 11, 2025 | 7:18 PM IST