आईपीओ

New IPO Listing : Mamaearth की पेरेंट कंपनी इस महीने ला सकती है 1700 करोड़ का आईपीओ

होनासा कंज्यूमर के आईपीओ की जोरदार मांग है और 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खुला रहेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 23, 2023 | 10:06 AM IST

Mamaearth, द डर्मा कंपनी और बीब्लंट जैसे ब्रांडों की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer Private Limited 31 अक्टूबर को अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। ब्यूटी, बेबीकेयर और स्किनकेयर सेगमेंट में मौजूद तेजी से बढ़ती D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) फर्म 2022 की पहली यूनिकॉर्न थी।

Honasa Consumer को शेयर बाजारों में लिस्टिंग के लिए बाजार नियामक (SEBI) से इल साल अगस्त में मंजूरी मिली थी। कंपनी ने आईपीओ के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दिसंबर में फाइल किए थे।

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, होनासा कंज्यूमर के आईपीओ की जोरदार मांग है और 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 30 अक्टूबर को खुलेगा। प्री-आईपीओ राउंड को लेकर अभी कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें : बाजार हलचल: निवेशकों को रास नहीं आया कंपनी के नाम में बदलाव

1,700 करोड़ जुटाने की योजना

होनासा कंज्यूमर अपने आईपीओ में नए शेयरों के इश्यू और ऑफर फॉर सेल के जरिए 1,700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी का लक्ष्य लगभग 10,500 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन का है।

कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, सिटी और जेपी मॉर्गन आईपीओ पर काम करने वाले निवेश बैंक हैं और सिरिल अमरचंद मंगलदास, इंडसलॉ और खेतान एंड कंपनी कानूनी सलाहकार हैं।

यह भी पढ़ें : IPO फीस में उछाल: छोटे इश्यू के लिए बैंकरों ने वसूली ज्यादा फीस

2016 में बनी कंपनी

Honasa Consumer की स्थापना 2016 में वरुण और ग़ज़ल अलघ (‘शार्क टैंक’ प्रसिद्धि) की पति-पत्नी जोड़ी द्वारा की गई थी। जनवरी 2022 में टॉप कैपिटलिस्ट फर्म सिकोइया कैपिटल के नेतृत्व में 1.2 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर 52 मिलियन डॉलर जुटाए जाने पर फर्म को यूनिकॉर्न का दर्जा प्राप्त हुआ।

First Published : October 23, 2023 | 10:06 AM IST