आईपीओ

New IPO alert: पैसे रखें तैयार, कल खुलेगा स्टील वायर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें सभी डिटेल्स

Bansal Wire Industries का यह आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें किसी तरह की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 02, 2024 | 6:54 AM IST

New IPO Alert: स्टील वायर बनाने वाली कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire Industries) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 3 जुलाई से 5 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने 745 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 2 जुलाई को शुरू होगी।

पूरी तरह फ्रेश इश्यू

बंसल वायर इंडस्ट्रीज का यह आईपीओ पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें किसी तरह की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है।

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

यह भी पढ़ें: फर्स्टक्राई और यूनिकॉमर्स के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

लॉट साइज और शेयर रिजर्वेशन

Bansal Wire IPO का लॉट साइज 58 शेयर्स का है. निवेशकों न्यूनतम 58 शेयर और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए पब्लिक इश्यू में 50% से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं किए गए हैं। नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15% से कम नहीं और रिटेल निवेशकों के लिए 35% से कम शेयर रिजर्व नहीं किए गए हैं।

GMP से संकेत-

बंसल वायर आईपीओ का प्राइस बैंड ₹256 प्रति शेयर है। 1 जुलाई के GMP से, बंसल वायर आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹321 है (कैप प्राइस + आज का GMP) प्रति शेयर अनुमानित लाभ/हानि का प्रतिशत 25.39% है।

यह भी पढ़ें: Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस लाएगी 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ

जानें कंपनी के बारे में-

बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रमुख स्टील वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो 3,000 से अधिक स्टॉक कीपिंग यूनिट (SKU) की पेशकश करती है। कंपनी के मुख्य उत्पादों में उच्च कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर (कम कार्बन स्टील वायर) और स्टेनलेस स्टील वायर शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों में 500 से अधिक SKU साझा किए जाते हैं। बंसल वायर इंडस्ट्रीज और उसकी सब्सिडियरी कंपनी बंसल स्टील एंड पावर लिमिटेड मिलकर 2000 और 1500 SKU प्रदान करती हैं।

 

First Published : July 2, 2024 | 6:54 AM IST