Krystal Integrated Services IPO
Upcoming IPO: शेयर बाजार से कमाई करनी है तो बाजार में एक और आईपीओ को जल्द ही एंट्री होने वाली है। कंपनी का नाम है क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज (Krystal Integrated Services), जो कि एक सुविधा प्रबंधन सेवा कंपनी है। इसका आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 14 मार्च को खुलने वाला है।
अगर आप इस आईपीओ के जरिए पैसे कमाने चाहते हैं तो निवेश करने से पहले हम आपको इससे जुड़ी जरूरी जानकारी बताने जा रहे हैं…
Krystal Integrated Services का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 मार्च को खुलेगा और निवेशक इसमें 18 मार्च तक पैसा लगा सकेंगे। वहीं, एंकर निवेशक 13 मार्च को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: व्हीकल डीलरशिप की दिग्गज कंपनी का 12 मार्च को आ रहा आईपीओ, फिक्स हुआ प्राइस बैंड
कंपनी आईपीओ के तहत कंपनी 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा प्रवर्तक क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स प्राइवेट लि. 17.5 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएगी।
Krystal Integrated Services अगले हफ्ते ही प्राइस बैंड भी निर्धारित करेगी।
कंपनी में क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें: Mukka Proteins IPO Listing: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 43% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आईपीओ
मुंबई स्थित कंपनी ने अपने इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII)के लिए और बाकी का 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है।
कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरतों, नई मशीनरी की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: RK Swamy IPO: 12 मार्च को लिस्ट होगा आईपीओ, आज चेक करें शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस
क्रिस्टल एक अग्रणी एकीकृत सुविधा प्रबंधन सेवा कंपनी है जो स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, सार्वजनिक प्रशासन, हवाई अड्डा, रेलवे और मेट्रो बुनियादी ढांचे और खुदरा क्षेत्रों पर केंद्रित है।
*Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।