आईपीओ

ixigo IPO Subscription Status: रिटेल निवेशकों से मिला जोरदार रिस्पांस, दूसरे दिन 9.31 गुना बुक हुआ आईपीओ

इक्सिगो के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 88 से 93 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 11, 2024 | 8:02 PM IST

ixigo IPO Subscription Status: ट्रेवल बुकिंग प्लेटफॉर्म इक्सिगो का ऑपरेशंस संभालने वाली कंपनी ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Lee Travelogue Technology) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को पेशकश के दूसरे दिन मंगलवार को 9.31 गुना सब्सक्राइब किया गया।

एनएसई (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 740 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4,37,69,494 शेयरों की पेशकश पर 40,74,46,403 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

इश्यू के नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 20.11 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 18.66 गुना बुक किया गया। वहीं एलिजिबल इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की श्रेणी को 79 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है।

कितना है आईपीओ साइज?

ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के आईपीओ (Lee Travelogue Technology IPO) में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। निर्गम में 6,66,77,674 मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है।

कहां होगा आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल?

नए शेयरों की बिक्री से मिलने वाले फंड में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। वहीं 26 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी में लगाए जाएंगे।

कितना है प्राइस बैंड?

इक्सिगो के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 88 से 93 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए।

कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?

इन्वेस्टर्सगेन.कॉम के अनुसार, इक्सिगो आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी 0 रुपये है। इसका मतलब है कि शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम या छूट के 93 रुपये के अपने इश्यू प्राइज पर कारोबार कर रहे है।

First Published : June 11, 2024 | 8:02 PM IST