आईपीओ

Ajax engineering ipo: कंक्रीट के इक्विपमेंट बनाती है कंपनी, खुल गया आईपीओ; ₹52 पर पहुंचा GMP, चेक करें सभी डिटेल्स

अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ सोमवार (10 फरवरी) को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। यह 12 फरवरी तक अप्लाई करने के लिए खुला रहेगा।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 10, 2025 | 2:45 PM IST

Ajax Engineering IPO GMP: कंक्रीट के इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ सोमवार (10 फरवरी) से अप्लाई करने के लिए खुल गया। यह 12 फरवरी (बुधवार) तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला रहेगा। अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹599 से ₹629 प्रति शेयर है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसने शुरुआती शेयर-बिक्री लॉन्च से ठीक पहले एंकर निवेशकों से ₹379 करोड़ से अधिक जुटाए हैं।

अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ पूरी तरह से 2.01 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) पर आधारित है। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर आईपीओ का साइज 1269 करोड़ रुपये बांया है। आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित है इसलिए अजाक्स इंजीनियरिंग को आईपीओ से कोई फंड नहीं मिलेगा। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी का मार्केट कैप 7200 करोड़ रुपये आंका गया है।

बता दें कि अजाक्स इंजीनियरिंग कंक्रीट उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक हैं। कंपनी जो कंक्रीट एप्लिकेशन वैल्यू चेन से संबंधित उत्पादों, सर्विसिज और सोल्यूश जैसी सेवाओं की पेशकश करती है।

Ajax Engineering IPO Open Date

अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ सोमवार (10 फरवरी) को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। यह 12 फरवरी तक अप्लाई करने के लिए खुला रहेगा।

Ajax Engineering IPO GMP

अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ ग्रे मार्केट में ठीक ठाक प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में सोमवार (10 फरवरी) को 681 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 629 रुपये से 52 रुपये ज्यादा है। यह दर्शाता है कि कंपनी के शेयर 8.27% के प्रीमियम के साथ 681 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।

Ajax Engineering IPO Price Band

अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ प्राइस बैंड 599 से 629 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आप 14467 रुपये की मिनिमम 23 शेयरों की राशि के लिए अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Ajax Engineering IPO Details

आईपीओ खुलने की तारीख 10 फरवरी 2025
आईपीओ बंद होने की तारीख 12 फरवरी 2025
आईपीओ इश्यू प्राइस ₹599.00-629
कहां लिस्ट होगा आईपीओ BSE, NSE
रिटेल कोटा नेट ऑफर का 35% से कम नहीं
आईपीओ इश्यू टाइप बुक बिल्ड इश्यू
आईपीओ इश्यू साइज ₹1269.35 करोड़
कब अलॉट होंगे शेयर 13 फरवरी, 2025
कब लिस्ट होगा आईपीओ 17 फरवरी, 2025
ऑफर फॉर सेल 1269.35 करोड़ रुपये
फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर
1 लॉट का प्राइस 14,467 रुपये
मार्केट लॉट 23 शेयर

 

First Published : February 10, 2025 | 9:43 AM IST