facebookmetapixel
अनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदमअपोलो हॉस्पिटल्स ने तय किया FY27 की चौथी तिमाही तक पुनर्गठन पूरा करने का लक्ष्यस्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में हलचल मचाएगी तकनीक: देवी प्रसाद शेट्टीउभरते बाजारों से पिछड़ रहा भारत, विदेशी निवेशकों की नजरों में भारत की चमक फीकीत्योहारी सीजन से पहले पेंट उद्योग में बढ़ी हलचल, एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल, बर्जर-नेरोलैक से फिर बढ़ी उम्मीदेंJaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझें

IdeaForge Technology IPO: शेयर बाजार में आज हो सकती है लिस्टिंग, निवेशकों की हो सकती है बल्ले-बल्ले

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का IPO 2021 के बाद 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला पहला इश्यू बन गया।

Last Updated- January 29, 2024 | 5:35 PM IST
TAC Security IPO

IdeaForge Technology IPO: ड्रोन बनाने वाली कंपनी IdeaForge Technology के शेयरों की लिस्टिंग आज यानी 7 जुलाई को दलाल स्ट्रीट में हो सकती है। इसकी जानकारी कंपनी ने दी।

कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, आइडियाफोर्ज के IPO लिस्टिंग की तारीख 7 जुलाई 2023 तय की गई है।

इससे पहले खबरें आ रही थी कि कंपनी का IPO 10 जुलाई 2023 (सोमवार) को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। हालांकि, BSE और NSE ने आइडियाफोर्ज IPO लिस्टिंग की तारीख को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन साझा नहीं किया है।

बता दें कि कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। साथ ही यह 2021 के बाद 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला पहला इश्यू बन गया।

उम्मीद जताई जा रही है कि अब कंपनी के इश्यू की लिस्टिंग भी धमाकेदार हो सकती है।

इतने करोड़ के IPO की थी पेशकश

आइडियाफॉर्ज टेक्नोलॉजी ने 567 करोड़ रुपये के IPO की पेशकश की थी, जिसे 638-672 रुपये की रेंज में बेचा गया था। कंपनी के आईपीओ को 26-30 जून की अवधि के दौरान 106.6 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस दौरान आईपीओ को इंवेस्टर्स की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

बता दें कि कंपनी का IPO पहले 26 से 29 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, लेकिन बाजार के हॉलिडे कैलेंडर में बदलाव के कारण (बकरीद की छुट्टी) इस विंडो को चार दिनों तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी IPO: जानें ग्रे मार्केट (GMP) का हाल-

एक्सपर्ट्स के अनुसार, मिनिमम लिस्टिंग प्रीमियम 50-65 फीसदी हो सकता है। 672 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर निवेशकों को 75 फीसदी तक मुनाफा होने की संभावना है। यानी ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि IdeaForge Technology IPO की लिस्टिंग कीमत लगभग 1,182 रुपये (₹672 + ₹510) होगी, जो कि आइडियाफोर्ज IPO के प्राइस बैंड 638 से 672 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से 75 फीसदी अधिक है।

ये भी पढ़ें: Senco Gold IPO: सेनको गोल्ड के आईपीओ को मिला 73 गुना सब्सक्रिप्शन

First Published - July 7, 2023 | 10:13 AM IST

संबंधित पोस्ट