ICICI Prudential AMC IPO: आईसीआईसीआई बैंक की सहायक कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने बुधवार (8 जुलाई) को सेबी के पास अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिए। कंपनी बाजार से फंड जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है।
यह पब्लिक ऑफर केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसमें विदेशी साझेदार प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स (Prudential Corporation Holdings) अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 1.76 करोड़ शेयर बेचेगी। इसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगा। इसलिए इस ऑफर से मिलने वाली राशि कंपनी को नहीं, बल्कि शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर को मिलेगी।
कंपनी की तरफ से दाखिल डीआरएचपी (DRHP) के अनुसार, इस इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज (Kfin Technologies) को बनाया गया है। इस इश्यू के लिए कुल 18 बुक रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किए गए हैं। इनमें सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, मोर्गन स्टेनली इंडिया, बोफा सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, CLSA इंडिया, IIFL कैपिटल सर्विसेज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी, SBI कैपिटल मार्केट्स, ICICI सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स इंडिया, अवेंदस कैपिटल, बीएनपी परिबास, HDFC बैंक, JM फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट, नुवामा वेल्थ और UBS इंडिया शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Crizac IPO Listing: सुस्त बाजार में क्रिजैक आईपीओ ने निवेशकों को किया मालामाल, हर लॉट पर मिला ₹2200 का तगड़ा मुनाफा
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार (9 जुलाई) को एक बड़ा ऐलान किया। बैंक ने बताया कि वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में अपनी हिस्सेदारी 2 प्रतिशत और बढ़ाएगा। आईसीआईसीआई बैंक की आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में फिलहाल 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है। दोनों कंपनियां 1998 से जॉइंट वेंचर के रूप में काम कर रही हैं।
डीआरएचपी के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी सक्रिय म्यूचुअल फंड की तिमाही औसत संपत्तियों (QAAUM) के आधार पर भारत की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। 31 मार्च 2025 तक इसका मार्केट शेयर 13.3 प्रतिशत था। कंपनी 31 मार्च 2025 तक कुल 1.46 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं दे रही थी। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमससी कई फाइनेंशियल एसेट क्लासेस में निवेश प्रोडक्ट्स की एक डिटेल्ड रेंज ऑफर करती है।
यह कंपनी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा स्कीम्स को मैनेज करती है। 31 मार्च 2025 तक इसके पास कुल 135 स्कीमें थीं। इनमें 42 इक्विटी और इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम्स, 20 डेट स्कीम्स, 56 पैसिव स्कीम्स, 14 फंड ऑफ फंड (डोमेस्टिक) स्कीम्स, एक लिक्विड स्कीम, एक ओवरनाइट स्कीम और एक आर्बिट्राज स्कीम शामिल हैं। 31 मार्च 2025 तक कंपनी की कुल संपत्ति ₹4,384 करोड़ थी। वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में कंपनी का कुल टर्नओवर ₹4,980 करोड़ रहा, जबकि शुद्ध मुनाफा (PAT) ₹26.51 करोड़ रहा।