Hyundai IPO
Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO), जो देश का सबसे बड़ा IPO है, को अब तक निवेशकों से धीमी प्रतिक्रिया मिली है।
चित्तौड़गढ़.कॉम के अनुसार, कंपनी के आईपीओ को दूसरे दिन 0.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। दोपहर 1:25 बजे तक, पब्लिक इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 0.35 गुना, QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) में 0.09 गुना, और NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) कैटेगरी में 0.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की ओर से सबसे कम भागीदारी देखने को मिली है, जिन्होंने आरक्षित 2,82,83,260 शेयरों के मुकाबले सिर्फ 13,91,642 शेयरों के लिए बोली लगाई है। वहीं, कर्मचारियों के लिए आरक्षित कोटा 1.10 गुना अधिक सब्सक्राइब हो चुका है।
GMP से संकेत
चित्तौड़गढ़.कॉम के अनुसार, हुंडई मोटर IPO का आखिरी GMP ₹35 है, जो 16 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:58 बजे अपडेट किया गया था। IPO का प्राइस बैंड ₹1960 है, और हुंडई मोटर IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹1995 (कैप प्राइस + आज का GMP) है। प्रति शेयर संभावित लाभ/हानि 1.79% होने की उम्मीद है।
कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, जिसमें ह्युंडई कोरिया अपनी 14,21,94,700 शेयर बेच रही है, जिनकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। इस आईपीओ से कंपनी ₹1,865 से ₹1,960 के प्राइस बैंड पर ₹27,870 करोड़ जुटाना चाहती है। निवेशक कम से कम 7 शेयर और उसके गुणांक में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंं: Deepak Builders IPO: निवेश का सुनहरा मौका, अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, जानिए कंपनी की रणनीति समेत अन्य डिटेल्स
कब तक खुला रहेगा आईपीओ?
हुंडई मोटर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अक्टूबर से लेकर गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 तक खुला है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के बंद होने के बाद, हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 को फाइनल किया जा सकता है। शेयरों को सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 को डिमैट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा।
कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?
हुंडई मोटर के आईपीओ की संभावित लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 को हो सकती है।
Hyundai Motor India IPO को सब्सक्राईब करें या नहीं?
आईसीआईसीआई डायरेक्ट, केआर चोकसी रिसर्च, एसबीआई सिक्योरिटीज और आईडीबीआई कैपिटल जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने हुंडई मोटर आईपीओ पर ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। इसके अलावा, आनंद राठी रिसर्च, एलकेपी सिक्योरिटीज, अरिहंत कैपिटल और आदित्य बिड़ला मनी ने भी हुंडई मोटर आईपीओ को लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ेंं: Fresh vs OFS: Hyundai बदलेगी IPO का गणित, प्राइमरी मार्केट में नए शेयरों की बिक्री का हिस्सा होगा कम
जानें कंपनी के बारे में-
हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) भारत की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर कार बनाने वाली कंपनी है। इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी और यह पूरी तरह से हुंडई मोटर कंपनी, दक्षिण कोरिया की सहायक कंपनी है। कंपनी का उत्पादन प्लांट तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में है, जहां हर साल 7.5 लाख कारों का उत्पादन होता है। कंपनी की लोकप्रिय कारें हैं: ग्रैंड i10, i20, क्रेटा, वेन्यू और ट्यूसन। हुंडई मोटर इंडिया 88 से ज्यादा देशों में कारें भेजती है और वैश्विक ऑटोमोटिव बाजार में बड़ी भूमिका निभाती है।