आईपीओ

Exicom Tele Systems IPO: लिस्ट हुआ EV चार्जर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, निवेशकों की हुई चांदी

Exicom Tele Systems को सभी श्रेणियों के निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया देखने को मिली। कंपनी का आईपीओ भी ओवरसब्सक्राइब हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 05, 2024 | 2:48 PM IST

Exicom Tele Systems IPO: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाने कंपनी एक्सिकॉम टेलीसिस्टम ( Exicom Tele-Systems Limited) के आईपीओ की आज यानी 5 मार्च को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है।

BSE-NSE पर लिस्टिंग

एनएसई (NSE) पर, कंपनी का शेयर प्राइस 265 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जो कि 142 रुपये के इश्यू प्राइस से 86.62% अधिक है। बीएसई (BSE) पर, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का शेयर प्राइस आज 264 रुपये पर खुला, जो इश्यू प्राइस से 85.92% अधिक है।

बाजार विशेषज्ञों ने एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के शेयर की कीमत 282 रुपये से 299 रुपये के बीच लिस्ट होने का अनुमान लगाया था।

यह भी पढ़ें: IPO बाजार में उतरने को तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Ceigall India, 618 करोड़ जुटाने का प्लान

निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स को सभी श्रेणियों के निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया देखने को मिली। कंपनी का आईपीओ भी ओवरसब्सक्राइब हुआ।

Exicom Tele-Systems IPO को आखिरी दिन 129.54 गुना सब्सक्राइब किया गया।

आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 119.59 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कैटेगरी में 153.22 गुना सबस्क्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) हिस्से को 121.80 बार बुक किया गया था।

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स ने अपने आईपीओ के जरिए लगभग 430 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसमें 330 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल हैं।

कितना है प्राइस बैंड?

कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कब से कब तक के लिए खुला रहेगा आईपीओ?

Exicom Tele-System का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 से 29 फरवरी तक खुला था। वहीं, ऐंकर (बड़े) निवेशकों ने आईपीओ के लिए 26 फरवरी से बोली लगाई थी।

यह भी पढ़ें: दो महीने पहले लिस्ट हुए इस IPO ने निवेशकों का किया मालामाल, दिया 170% रिटर्न

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?

कंपनी इश्यू से मिलने वाले धन का उपयोग तेलंगाना में विनिर्माण सुविधा में उत्पादन लाइनें स्थापित करने, रिसर्च एवं डेवेलपमेंट के साथ-साथ उत्पाद विकास और कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं का समर्थन करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

क्या करती है Exicom Tele-Systems?

एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) पावर प्रबंधन समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है। यह दो बिजनेस क्षेत्रों ईवी (इलेक्ट्रिकल वाहन) चार्जर समाधान कारोबार और पावर समाधान बिजनेस के तहत काम करती है।

यह भी पढ़ें: RK Swamy IPO: इश्यू खुलने के एक घंटे के भीतर ही फुल सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, 6 मार्च तक है निवेश का मौका

कंपनी ईवी चार्जर्स के मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर में पहली बार एंट्री करने वाली पहली कंपनी में से एक थी। 31 मार्च, 2023 तक रेसिडेंशियल और पब्लिक चार्जिंग सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 60 और 25 प्रतिशत थी। इसके अलावा कंपनी ने देशभर में 400 स्थानों पर 35,000 से ज्यादा ईवी चार्जर सप्लाई किये हैं।

First Published : March 5, 2024 | 10:34 AM IST