facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

EPACK Durable IPO: आज खुलेगा 640 करोड़ रुपये का आईपीओ, दांव लगाने के लिए रहें तैयार

न्यूनतम लॉट साइज 65 इक्विटी शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशक न्यूनतम 14,950 रुपये प्राइस के 65 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

Last Updated- January 19, 2024 | 9:29 AM IST
Indo Farm Equipment IPO
Representative Image

EPACK Durable IPO: एयर कंडीशनर (एसी) कंपनी ईपैक ड्यूरेबल (EPACK Durable) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज यानी शुक्रवार (19 जनवरी) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। पिछले दो दिनों में स्टॉक का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 6 प्रतिशत से बढ़कर 13 प्रतिशत हो गया है।

EPACK Durable के आईपीओ के खुलने से पहले जान लें ये जरूरी बातें:

क्या है EPACK Durable IPO का प्राइस बैंड?

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कब से कब तक खुला रहेगा EPACK Durable IPO?

निवेशक इस आईपीओ में 19 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक निवेश कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Nova Agritech IPO: 22 जनवरी को खुलेगा IPO, दांव लगाने से पहले जान लें प्राइस बैंड से लेकर सभी जरूरी डिटेल्स

EPACK Durable IPO से जुड़ी जरूरी तारीख

आईपीओ शेड्यूल के अनुसार, सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 24 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 25 जनवरी को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 18 जनवरी को खुला था।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को NSE और BSE पर होने की संभावना है।

EPACK Durable IPO लॉट साइज

न्यूनतम लॉट साइज 65 इक्विटी शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशक न्यूनतम 14,950 रुपये प्राइस के 65 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। वहीं, आईपीओ आकार का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व किया गया है।

कितने शेयरों की होगी बिक्री?

ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयरों की बिक्री होगी। इसमें प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों और मौजूदा शेयरधारकों की 240 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। ये सामूहिक रूप से 1.3 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। निर्गम से पहले प्रवर्तकों के पास कंपनी की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कौन है कंपनी के प्रमोटर?

कंपनी के प्रमोटर बजरंग बोथरा, लक्ष्मी पाट बोथरा, संजय सिंघानिया और अजय डीडी सिंघानिया हैं। वहीं, आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, डैम कैपिटल एडवाइजर्स और ICICI सिक्योरिटीज हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार हैं।

यह भी पढ़ें: Allied Blenders and Distillers ने दोबारा फाइल किए ड्रॉफ्ट पेपर, IPO साइज में की कटौती

कहां होगा जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

EPACK ड्यूरेबल ने आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कैपिटल एक्सपेंडिचर से जुड़ी जरूरतों को पूरा करेगी । कंपनी भिवाड़ी, राजस्थान और श्री सिटी, आंध्र प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी स्थापित करेगी। इसके अलावा, कंपनी ने भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए इक्विपमेंट खरीदने की भी योजना बनाई है। साथ ही कर्ज के भुगतान में भी फंड का इस्तेमाल करेगी। और शेष धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

First Published - January 19, 2024 | 9:29 AM IST

संबंधित पोस्ट