facebookmetapixel
Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

EPACK Durable IPO: आज खुलेगा 640 करोड़ रुपये का आईपीओ, दांव लगाने के लिए रहें तैयार

न्यूनतम लॉट साइज 65 इक्विटी शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशक न्यूनतम 14,950 रुपये प्राइस के 65 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

Last Updated- January 19, 2024 | 9:29 AM IST
Indo Farm Equipment IPO
Representative Image

EPACK Durable IPO: एयर कंडीशनर (एसी) कंपनी ईपैक ड्यूरेबल (EPACK Durable) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज यानी शुक्रवार (19 जनवरी) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। पिछले दो दिनों में स्टॉक का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 6 प्रतिशत से बढ़कर 13 प्रतिशत हो गया है।

EPACK Durable के आईपीओ के खुलने से पहले जान लें ये जरूरी बातें:

क्या है EPACK Durable IPO का प्राइस बैंड?

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कब से कब तक खुला रहेगा EPACK Durable IPO?

निवेशक इस आईपीओ में 19 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक निवेश कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Nova Agritech IPO: 22 जनवरी को खुलेगा IPO, दांव लगाने से पहले जान लें प्राइस बैंड से लेकर सभी जरूरी डिटेल्स

EPACK Durable IPO से जुड़ी जरूरी तारीख

आईपीओ शेड्यूल के अनुसार, सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 24 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 25 जनवरी को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 18 जनवरी को खुला था।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को NSE और BSE पर होने की संभावना है।

EPACK Durable IPO लॉट साइज

न्यूनतम लॉट साइज 65 इक्विटी शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशक न्यूनतम 14,950 रुपये प्राइस के 65 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। वहीं, आईपीओ आकार का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व किया गया है।

कितने शेयरों की होगी बिक्री?

ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयरों की बिक्री होगी। इसमें प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों और मौजूदा शेयरधारकों की 240 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। ये सामूहिक रूप से 1.3 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। निर्गम से पहले प्रवर्तकों के पास कंपनी की 67 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कौन है कंपनी के प्रमोटर?

कंपनी के प्रमोटर बजरंग बोथरा, लक्ष्मी पाट बोथरा, संजय सिंघानिया और अजय डीडी सिंघानिया हैं। वहीं, आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, डैम कैपिटल एडवाइजर्स और ICICI सिक्योरिटीज हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार हैं।

यह भी पढ़ें: Allied Blenders and Distillers ने दोबारा फाइल किए ड्रॉफ्ट पेपर, IPO साइज में की कटौती

कहां होगा जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

EPACK ड्यूरेबल ने आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कैपिटल एक्सपेंडिचर से जुड़ी जरूरतों को पूरा करेगी । कंपनी भिवाड़ी, राजस्थान और श्री सिटी, आंध्र प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी स्थापित करेगी। इसके अलावा, कंपनी ने भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए इक्विपमेंट खरीदने की भी योजना बनाई है। साथ ही कर्ज के भुगतान में भी फंड का इस्तेमाल करेगी। और शेष धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

First Published - January 19, 2024 | 9:29 AM IST

संबंधित पोस्ट