Deem Roll Tech IPO
Deem Roll Tech IPO: स्टील और अलॉय रोल्स बनाने वाली डीम रोल टेक (Deem Roll Tech)20 फरवरी को अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोलने जा रही है। निवेशक आईपीओ में 22 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे।
कंपनी इस आईपीओ के जरिए 29.26 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
आइए, आपकों Deem Roll Tech IPO से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में बताते हैं-
Deem Roll Tech अपने आईपीओ के जरिए 22.68 लाख नए शेयर जारी करेगी।
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
यह भी पढ़ें : Upcoming IPO: 22 फरवरी को खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ, 40 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी, जानें जरूरी बातें
निवेशक 1000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे।
डीम रोल टेक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है- निवेशक फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एसएस कॉर्पोरेट सिक्योरिटीज है।
यह भी पढ़ें : Vibhor Steel Tubes IPO में शेयर अलॉट हुआ या नहीं ? ऐसे चेक करें स्टेटस
कंपनी के आईपीओ में 50 फीसदी का हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 50 प्रतिशत हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए है।
कंपनी के प्रमोटर ज्योति प्रसाद भट्टाचार्य और देव ज्योतिप्रसाद भट्टाचार्य हैं। वर्तमान में प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 92.18 प्रतिशत है। डीम रोल टेक मई 2003 में इनकॉरपोरेट हुई थी।
डीम रोल टेक 10 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट करती है। इन देशों में अमेरिका, जर्मनी, यूरोप, मिडिल ईस्ट, ओमान, सउदी अरब, साउथ अफ्रीका, नेपाल, बांग्लादेश शामिल हैं। कंपनी की 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। डीम रोल टेक का ऑपरेशंस से रेवेन्यू अप्रैल-सितंबर 2023 में 63.79 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू 50 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।