आईपीओ

Bajaj Housing Finance IPO: सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉन्स, जानें GMP और अन्य अपडेट

Bajaj Housing Finance Limited IPO को दूसरे दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जहां कुल सब्सक्रिप्शन 7.51 गुना दर्ज किया गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 11, 2024 | 9:14 AM IST

Bajaj Housing Finance Limited के ₹6,560 करोड़ के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को दूसरे दिन भी निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। मंगलवार को बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन इस आईपीओ को 7.50 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। निवेशकों की इस सक्रिय भागीदारी ने बाजार में मजबूत उत्साह पैदा किया है, जिससे यह आईपीओ बेहद आकर्षक साबित हो रहा है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO को सब्सक्राइब करने का आज (गुरुवार, 11 सितंबर) आखिरी दिन है। पिछले दो दिनों में इसे बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ को दूसरे दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जहां कुल सब्सक्रिप्शन 7.51 गुना दर्ज किया गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 16.45 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के हिस्से को 7.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) के लिए आरक्षित कोटा 3.83 गुना भरा गया, जो निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Tolins Tyres IPO Day 2: टॉलिन्स टायर्स के आईपीओ को दूसरे दिन 5.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

एंकर निवेशकों से जुटाए रुपये

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने एंकर निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसमें दूसरे दिन 7.51 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया है। आईपीओ की शुरुआती शेयर बिक्री 11 सितंबर को समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें: जनरल इंश्योरेंस को पहले लिस्ट करेगा श्रीराम समूह, अगले 2 साल में IPO पेश करने की योजना

जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य बातें-

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड ₹66-₹70 तय किया गया है। इस आईपीओ में ₹3,560 करोड़ तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही इसके मूल कंपनी बजाज फाइनेंस द्वारा ₹3,000 करोड़ के इक्विटी शेयरों की बिक्री (ऑफर-फॉर-सेल) की जाएगी। यह शेयर बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उन नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है, जिनके तहत शीर्ष स्तरीय गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) को सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होना आवश्यक है।

इस आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, BofA सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Western Carriers IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड, 13 सितंबर से होगा आईपीओ सब्सक्राइब

GMP से संकेत

ग्रे मार्केट में, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹70 (ऊपरी प्राइस बैंड) के मुकाबले 94.29 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत काफी बढ़ी हुई है, जो निवेशकों के बीच इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है। कंपनी का आईपीओ दूसरे दिन 7.51 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो इस बात का संकेत है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का विश्वास इस पर मजबूत है। अनुमान है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की लिस्टिंग 16 सितंबर को हो सकती है, जिससे निवेशकों को अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

First Published : September 11, 2024 | 7:53 AM IST