श्रीराम ग्रुप सबसे पहले अपनी जनरल इंश्योरेंस इकाई को सूचीबद्ध करने पर विचार कर रहा है। कंपनी अपनी दोनों बीमा कंपनियों को 2 साल के भीतर सूचीबद्ध करने की तैयारी में है।
श्रीराम फाइनैंस के कार्यकारी वाइस चेयरमैन उमेश रेवणकर ने कहा, ‘हम जनरल और जीवन बीमा दोनों शाखाओं को सूचीबद्ध करने पर विचार कर रहे हैं, संभवतः यह एक या दो साल में हो जाएगा।’
समूह की दो बीमा इकाइयां श्रीराम जनरल इंश्योरेंस और श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस हैं। उन्होंने कहा कि एक बार जब दोनों कंपनियां एक निश्चित पैमाने पर पहुंच जाएंगी, उन्हे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
रेवणकर ने कहा, ‘दोनों कंपनियां बेहतर काम कर रही हैं। शुरुआत से ही वे मुनाफे में चल रही है। हमने दोनों कंपनियों में कोई अतिरिक्त धन नहीं लगाया है।’
श्रीराम ग्रुप और दक्षिण अफ्रीका का वित्तीय सेवा दिग्गज सनलाम ग्रुप संयुक्त रूप से श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस और श्रीराम जनरल इंश्योरेंस की मालिक हैं। हार में सानलम ग्रुप ने प्राइवेट इक्विटी दिग्गज टीपीजी से जनरल और लाइफ इंश्योरेंस दोनों इकाइयों की हिस्सेदारी खरीदी थी। टीपीजी की श्रीराम जनरल इंश्योरेंस में 6.29 प्रतिशत और श्रीराम लाइफ में 7.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
रेवणकर ने कहा कि इस समय श्रीराम फाइनैंस की विदेशी बॉन्ड बाजार से धन जुटाने की कोई योजना नहीं है क्योंकि घरेलू पूंजी बाजार से धन जुटाने को लेकर श्रीराम फाइनैंस सहज है। बहरहाल फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती किए जाने के बाद वे विदेश से उधारी के विकल्प पर विचार कर सकते हैं।