Tolins Tyres IPO Day 2: टायर बनाने वाली कंपनी टॉलिन्स टायर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन मंगलवार को 5.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री में 74,88,372 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,89,17,626 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 8.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 4.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 45 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।
टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड ने निर्गम खुलने के पहले शुक्रवार को प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 69 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 215-226 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। केरल स्थित कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और 30 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।